झरिया । मंगलवार को झरिया नगर कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष रत्नेश यादव के नेतृत्व मे वार्ड नंबर 45 ऊपर कुल्ही मे भारत जोड़ो की बात आम जानो के साथ कार्यक्रम किया गया एवं मीर फिरोज आलम को उपाध्यक्ष का मनोनयन पत्र दिया गया। मुख्य रूप से सादिक अमीन नगर महासचिव कुंदन मोदक, कृष्णा पटेल, उपस्थित थे।
