झरिया। कोयलांचल में इन दिनों अवैध चावल कारोबार का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है । पुलिस द्वारा कार्यवाही कर पहले कई अवैध चावल तस्करों को पकड़ कर जेल भेजा जा चुका है, बावजूद इसके अवैध चावल कारोबार का धंधा नही थम रहा है । मंगलवार को कतरास मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के समीप चावल लदा एक पिकअप वैन संख्या जेएच 10 सिक्यु – 0836 को पुलिस ने पकड़ा । पुलिस को देखते ही चालक गाड़ी से कूदकर फरार हो गया । पिकप वैन में चावल की कई बोरियां लदी थीं । वही झरिया पुलिस ने वाहन को जप्त कर थाने ले आई । मामले में झरिया थाना प्रभारी संतोष सिंह ने कहा कि चावल से संबंधित कागजातों की मांग की गई है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है । जांच पूरी होने के बाद ही कुछ स्पष्ट बताया जा सकता है।
पिंटू नामक व्यक्ति की चर्चा जोरों पर,,,,,, चावल पकड़े जाने के बाद झरिया में पिंटू नामक अवैध चावल तस्कर के नाम की चर्चा जोरों पर है । सूत्रों के अनुसार झरिया में पिंटू नामक अवैध चावल तस्कर धड़ल्ले से अवैध चावल की तस्करी कर रहा है ।
