धनबाद । बरटांड़ में एक हार्डवेयर दुकानदार ने अपनी ही दुकान में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली । घटना की जानकारी स्थानीय दुकानदारों ने पुलिस को दी, लेकिन पुलिस 3 घंटे तक मौके पर नहीं पहुंची. पुलिस की कार्यशैली से नाराज दुकानदारों सड़क जाम कर दिया और हंगामा करने लगे. कई घंटे त के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

सदर थाना क्षेत्र के बरटांड बस स्टैंड के पास भवानी हार्डवेयर नाम के एक दुकान में दुकानदार ने आत्महत्या ली. दुकानदार का नाम निर्मल कुमार था. उसकी उम्र करीब 35 वर्ष थी. स्थानीय दुकानदारों के मुताबिक वह सुबह अपनी दुकान में पहुंचा और लोगों से भी बातचीत की. हालांकि फिर वह नजर नहीं आया. दुकान का शटर गिरा हुआ था ।

वहीं, उनके परिजन सुधीर कुमार का कहना है कि उसने घर से ही व्हाट्सएप पर सभी रिश्तेदारों को मैसेज किया था. अपने रिश्तेदारों को हाय करने के बाद वह घर से निकल गया. घर में ताला बंद कर चाबी दूसरे किसी के घर दे दिया. व्हाट्सएप पर हाय देखने के बाद वह उसे खोजने के लिए दुकान पहुंचा. लेकिन दुकान का शटर गिरा हुआ था. जिसके कारण वह दुकान के बाहर ही बैठकर निर्मल का इंतजार करने लगे. करीब 1 घंटे बीत जाने के बाद भी जब वह नहीं लौटा तो उसने स्थानीय दुकानदारों से पूछताछ की. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि निर्मल नाश्ता करने किसी दुकान में गया होगा, लेकिन काफी इंतजार के बाद भी वह नहीं लौटा. जिसके बाद उसने दुकानदारों के साथ मिलकर दुकान का शटर खोला. शटर खोलने के बाद दुकान में उसकी लाश मिली ।

इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि पहली नजर में मामला आत्महत्या का लगता है. हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला साफ हो पाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *