झरिया । श्री झरिया धनबाद गोशाला मे रविवार को पहली रोटी गाय को कार्यक्रम लगातार 700 दिन पूरा होने पर गौ सेवको ने उत्साह व्यक्त किया।इस दौरान धनबाद के पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल गोशाला पहुंचें।इन्होंने गोशाला के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर गाय को रोटी खिलाई।इन्होने पहली रोटी गाय को कार्यक्रम से जुड़े सभी लोगों की प्रशंसा की। कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से घर की पहली रोटी गौमाता को समर्पित करने से गौ सेवा के क्षेत्र में जुड़ने का नया रास्ता बना है।लगातार इस कार्यक्रम के संचालन के लिए उन्होंने आयोजक अनिल खेमका की प्रशंसा की। कहा कि गौशाला में बूढ़ी लाचार गाय का सेवा किया जाता है।इन्होंने हिन्दुओं की संस्कृति को कायम रखा है। हिंदू धर्म में गौ सेवा को सबसे बड़ा पुनीत कार्य बताया गया है।

वहीं अनिल खेमका ने बताया के इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों के अलावा विदेश भी रहने वाले गौ भक्तों ने अपनी रुचि दिखाई। कार्यक्रम की शुरुआत 27 जून 2021 को हुआ था। कई फिल्म की हीरोइन भी इस कार्यक्रम से प्रभावित होकर योगदान दिया है।आगे भी कार्यक्रम को सफलतापूर्वक चलाने के लिए गौ भक्त सहयोग कर रहे हैं।कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गौशाला में अपना नाम लिखाया जाता है।इसके बाद गौशाला आकर बूढ़ी लाचार गाय को रोटी खिलाकर पुनीत कार्य में भागी बन सकते हैं।कार्यक्रम में मुख्य रूप से सत्यनारायण भोजगढ़िया, ललित जगनानी, सत्यनारायण भोजगढ़िया, संतोष सिंह, राहुल सोनी, गोशाला प्रबंधक दीपक कुमार गौशाला कमेटी के सदस्य थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *