सिंदरी । (सुभाष क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट) के फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची सिंदरी के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री इंद्रजीत महतो जी के धर्मपत्नी श्रीमती तारा देवी जी । फाइनल में विजेता रहे प्रधानखंता की टीम व उपविजेता परसबनिया की टीम । मौके पर किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री संतलाल प्रामाणिक जी विधायक प्रतिनिधि श्री कुमार महतो जी सिंदरी नगर के महामंत्री इंद्रमोहन सिंह, महामंत्री मुक्तेश्वर महतो जी आदि लोग के साथ युवा खिलाड़ी उपस्तिथ हुए ।