झरिया । जामाडोबा पुटकी मुख्यमार्ग पर शुक्रवार की देर रात जामाडोबा बैंक ऑफ इंडिया के निकट कार संख्या जेएच 01ईई-4253 असंतुलित होकर नाले में जा गिरा।जिससे कार चालक 46 वर्षीय गुलजार खान की मौत हो गई।जोरापोखर पुलिस ने शव को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।घटना के सम्बंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि गुलजार खान टिकरी गोड्डा जिला का रहने वाला था।वह अपने रिश्तेदार के यहाँ जोड़ापोखर पहला नंबर आया था। रात्रि में लौटने के क्रम में जामाडोबा बैंक ऑफ इंडिया के निकट हाइवा के लाइट से चकमा देने पर उसकी कार असंतुलित होकर नाले में जा गिरी जिससे गुलजार के सर पर गम्भीर चोटे आई,जिससे की घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दिया गया।
पुलिस घटना स्थल पर पहुँची और शव को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गुलजार प्राइवेट कंपनी में रांची में कार्य करता था।वह शुक्रवार को अपने चचेरे भाई की मिट्टी मंजिल में गोड्डा में शामिल हुआ था। मृतक की पत्नी सबीहा तुम्बुल, अपाहिज पुत्र अली खान, पुत्री जारा खान है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया है।