धनबाद । शुक्रवार को झरिया विधायक के देवर पर लगा बिल्डर को धमकी देने का आरोप जिसके बाद भाजपा नेत्री रागिनी सिंह सरायढेला थाना पहुंची। जहां भाजपा नेत्री रागनी सिंह ने बताया कि सरायढेला थाना अंतर्गत बलियापुर हीरक रोड में उनकी एक जमीन है। जिस पर भवन निर्माण का कार्य शुरू करने के लिए रमन कुमार उर्फ रिंकू नामक बिल्डर के साथ समझौता हुआ था। इसी समझौते के तहत बिल्डर अपने लोगों के साथ पहुंचकर जमीन की नापी करा रहा था। उसी दौरान उसके फोन पर कॉल आया। जिसमें उसे काम करने को मना किया गया और जान मारने की धमकी दी गई। कॉल आने के तुरंत बाद उसे लगातार कई बार विदेशी नंबर से फोन कॉल आने लगा तो वह विदेशी नंबर देखकर उन आने वाले कॉल को रिसीव करना बंद कर दिया।
बिल्डर रमन कुमार उर्फ रिंकू की माने तो उसी वक़्त जमीन पर सरायढेला पुलिस भी पहुंची और बिल्डर को जमीन के कागजात के साथ सरायढेला थाना में उपस्थित होने को कहा। इस पूरे प्रकरण में धमकी किसी और ने नहीं बल्कि भाजपा नेत्री रागिनी सिंह की चचेरी गोतनी झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के संबंधी हर्ष सिंह तथा देवर द्वारा दी गई। मामले में भाजपा नेत्री रागिनी सिंह का कहना है कि झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह और उसके देवर राजनीतिक व सत्तापक्ष के रसूख का गलत ढंग से इस्तेमाल कर फायदा उठाने की कोशिश में जुटे हुए है। जिसे मैं कभी पूरा होने नही दूंगी ।