निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से स्वर्गीय राजीव गांधी जी की 32 वी पुण्यतिथि जिला अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा की अध्यक्षता में मनाई गई उन्होंने कहा कि आज हमारे भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की 32 वी पुण्य तिथि मनाई जा रही है । जिन्होंने पूरे देश को उर्जा क्रांति संचार क्रांति मोबाइल क्रांति, जितने भी तरह के दूरसंचार क्रांति हुआ आज जो भी हमारे बीच जैसे लैपटॉप मोबाइल कंप्यूटर जैसे कई तरह के समान हम उपयोग करते हैं सब उन्हीं का देन है उन्होंने 21वी सदी आगे भारत को ले जाने के काम किया हैआज उसी पर भारत टिका हुआ है इन सभी का देन राजीव गांधी का है इसके कारण ऊर्जा क्रांति हुआ इस क्रांति को लेकर हम सभी सुख सुख सुविधा उठा रहे हैं उसका उपयोग कर रहे हैं जो पूरी तरह से तकनीकी विकास है।

आने वाले समय में उनके पदम चिन्ह पर चलने का प्रयास करेंगे हम सभी आज उनके पुण्यतिथि को मना रहे हैं उसके सपने का सकार भारत देश की जनता के लिए भारत देश की जनता के लिए कांग्रेस पार्टी करेगी जामताड़ा जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से स्वर्गीय राजीव गांधी जी की 32 पुण्यतिथि जिला अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा की अध्यक्षता में मनाई गई उन्होंने कहा कि आज हमारे भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की 32 वी पुण्यतिथि मनाई जा रही है जिन्होंने पूरे देश को उर्जा क्रांति संचार क्रांति मोबाइल क्रांति, जितने भी तरह के दूरसंचार क्रांति हुआ आज जो भी हमारे बीच जैसे लैपटॉप मोबाइल कंप्यूटर जैसे कई तरह के समान हम उपयोग करते हैं सब उन्हीं का देन है उन्होंने 21वी सदी आगे भारत को ले जाने के काम किया हैआज उसी पर भारत टिका हुआ है इन सभी का देन राजीव गांधी का है इसके कारण ऊर्जा क्रांति हुआ इस क्रांति को लेकर हम सभी सुख सुख सुविधा उठा रहे हैं उसका उपयोग कर रहे हैं जो पूरी तरह से तकनीकी विकास है।

आने वाले समय में उनके पदम चिन्ह पर चलने का प्रयास करेंगे हम सभी आज उनके पुण्यतिथि को मना रहे हैं । उसके सपने का सकार भारत देश की जनता के लिए भारत देश की जनता के लिए कांग्रेस पार्टी करेगी विजय दुबे,मधु चंद्रा,राज किशोर सिंह, अजीत दुबे, नगर अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा, आजाद शेख, विमल सिंह,गोबिंद महतो,मिलन पंडित,शिशिर मंडल, बबलू विश्वकर्मा, रवि साहू, सतीश सिंह, अनिकेत पांडे, लख़ीकांत मंडल, नईम अंसारी, जयदीप महतो,आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *