महेश कुमार

झरिया । तीसरा घनुडीह ओपी क्षेत्र के मोहरी बांध खेल मैदान व सीकेडब्लू साइडिंग मे शुक्रवार शाम लगभग 7:30 बजे झरिया अंचल अधिकारी प्रमेश कुशवाहा, सीआईएसएफ इंस्पेक्टर रोहतास सिंह वा केयूआर्टी टीम एवं घनुडीह पुलिस संयुक्त रूप से छापेमारी कर भारी संख्या मे अवैध कोयला जप्त किया। झरिया अंचल अधिकारी ने बताया कि जांच जारी है। लगभग 150 टन अवैध कोयला का जप्त किया गया है। वहीं छापेमारी की सूचना मिलते ही कोयला तस्कर फरार हो गए है। कोयला तस्करों को चिन्हित किया जा रहा है। किसी को भी नही बख्शा जाएगा। स्थानीय लोगों की माने तो घनुडीह ओपी क्षेत्र के मोहरिबान्ध खेल मैदान व सीकेडब्लू साइडिंग मे इस से पूर्व भी दो बार लगातार छापेमारी की गई थी।

लेकिन ढाक के तीन पात कोयला चोरी रोकने में स्थानीय पुलिस,बीसीसीएल व सीआईएसएफ नाकाम साबित हो रही है। बार बार छापेमारी के बावजूद कोयला चोरों के हौसले बुलन्द है। बताते चलें कि झरिया अंचलाधिकारी परमेश कुशवाहा ने कोयला चोरी पर हस्तक्षेप करते हुए बस्ताकोला गेस्ट हाउस में बीसीसीएल परबंधन और कई थाना अध्यक्षों के साथ बैठक किया था और साफ तौर पर कहा कि क्षेत्र में किसी भी कीमत पर कोयला चोरी पर अंकुश लगाना चाहिए। इसके लिए जो भी ठोस कदम उठाने होंगे उसे उठाते हुए रोकने का काम करें। साथ ही अवैध कोयला जिनके घरों के पास भंडारण किया जा रहा है उसे भी चिंहित कर उसके खिलाफ़ मामला दर्ज कर जेल भेजने में कोई कसर नहीं छोड़े।

उसके बाद भी लगातार कोयला चोरी धड़ल्ले से घनुडीह ओपी क्षेत्र के मोहरी बांध खेल मैदान में अवेध कोयले की बाइक व साइकिल के माध्यम से किया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक छापेमारी की प्रकिरिया जारी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *