धनबाद । शुभम गुप्ता नामक युवक के साथ हुई जमकर मारपीट। पुरानी दुश्मनी को लेकर हुई है मारपीट। शुभम गुप्ता अपने विवाह भवन कुसुम बिहार में आज अपने बर्थडे पार्टी मना रहे थे तभी एक दूसरे युवक ने उसे फोन के माध्यम से विवाह भवन के बाहर बुलाया। जिसके बाद युवकों ने शुभम गुप्ता को जमकर मारा पीटा। शुभम गुप्ता गांधी नगर का रहने वाला है। घटना कुसुम बिहार विवाह भवन के समीप हुई है।
घायल को इलाज के लिए SNMMCH लाया गया है । जहां युवक की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है । मामले की जानकारी मिलने पर सरायढेला थाना प्रभारी सुजीत कुमार पहुंचे और मामले की जांच में जुटे हुए हैं। हालांकि शुभम गुप्ता कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है । जिसके कारण कल सरायढेला पुलिस उसका फर्द बयान लेगा। घटना के बाद काफी संख्या में युवक SNMMCH पहुंचे हैं । जिसके बाद सरायढेला पुलिस भी SNMMCH में मौजूद है।
