कुमार अजय
कतरास । फुलारीटाड मार्ग के भटमुड़ना ढलान के पास स्विफ्ट डिजायर वाहन चालक ने बाइक सवार को रौंद दिया.इससे बाइक में सवार बेहराकुदर के दुनियालाल सिंह(45) नामक युवक की मौत हो गयी.जबकि अन्य दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये.कतरास पुलिस ने बाइक व डिजायर वाहन को जब्त कर लिया है
मृतक का दो पुत्र है एक 23 व दूसरा 20 वर्ष है
अपने चचेरे भाई प्रदीप सिंह का गृह प्रवेश 5 अप्रैल को लेकर अपना ही भांजा कुंदन सिंह के साथ कार्ड बाटने जा रहा था.तभी विपरित दिशा से आबरहि डिजायर वाहन ने रौंद दिया.डिजायर में बैठा आयुष यादव भी घायल है.करीब साढ़े तीन बजे फोरलेन सड़क को लोगो ने जाम कर दिया है.
