धनबाद । जिला मारवाड़ी सम्मेलन के तत्वाधान में गुरुवार को वेडलॉक ग्रीन रिजॉर्ट में पारिवारिक आनंदोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में आधुनिकता के साथ परिवार का प्यार और बड़ों के सम्मान का अनुशासन भी दिखा. मारवाड़ के गीत संगीत, स्वाद, भाषा बोली सभी को एक दूसरे की ओर अपनापन के साथ आकर्षित कर रही थी. कार्यक्रम में धनबाद जिले में निवास करने वाले तमाम समाज बंधुओं एवं मारवाड़ी समाज के सभी अनुसांगिक संगठनों को आमंत्रित किया गया था. कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया. समाज के गणमान्य जनों ने संयुक्तरूप से दीप प्रज्वलन किये. सम्मेलन के जिलाध्यक्ष कृष्ण अग्रवाल ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि इस तरह का आयोजन समाज को एकत्रित करने और एक सूत्र में पिरोने, हर तबके का विकास, आपसी सहयोग की भावना को बढ़ाने का प्रयास है. अपनी भाषा बाली और संस्कृति पर गर्व करना चाहिए. उन्होंने सभी से सम्मेलन में अधिक संख्या में सदस्य बनने का आग्रह किया, ताकि सम्मेलन और अधिक मजबूती के साथ आगे बढ़ सके. कार्यक्रम संयोजक जितेंद्र अग्रवाल ने बताया कि इस आयोजन में महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष

मनोरंजन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. यह आयोजन समाज के विभिन्न वर्गों को एकजुट करने और पारिवारिक आनंद का अनुभव देने में सफल रहा. कार्यक्रम में भारी संख्या में महिला पुरुष व बच्चे पहुंचे थे.

कार्यक्रम के दौरान महिलाओं, पुरुषों व बच्चों के लिए अलग अलग कार्यक्रम व खेलों का आयोजन किया गया था. हौजी में विजेताओं को चेतन ऑर्नामेंट की ओर से सोने और चांदी के उपहार दिए गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *