निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । नारायणपुर थाना क्षेत्र के झिलुवा पंचायत अंतर्गत ललकी गांव में विधायक डॉ. इरफान अंसारी के विजय जुलूस के दौरान दो समुदाय के बीच विवाद का मामला गर्मा गया है। घटना के बाद भाजपा नेत्री सीत – सोरेन ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी लेते हुए दोषियों को जल्द-जल्द गिरफ्तार करने की पुलिस अधीक्षक से मांग की है। बताते चलें कि 24 नवम्बर रविवार रात 10 बजे कंग्रेस नेता डॉ इरफान अंसारी का विजय जुलूस तारासठिया गांव से निकल कर ललको गांव पहुंच था। गांव में लड़की की विवाह हो रही थी। वहीं पर डीजे वाहन रोक कर विजय जुलूस में शामिल लोग डांस कर रहे थे। गांव के तन्खी चित्रकार ने बताया कि मेरी बेटी की शादी की रस्म हो रही थी, सोमवार को बारात आने वाला है। रात को विजय जुलूस घर के सामने आने पर जुलूस में शमिल लड़कों ने घर पर आये मेहगानें के साथ छेड़खानी एवं गदे इशारे करने लगे। जुलूस में आये लड़के शराब के नशे में धुत थे। वहीं उन लोगों को जब यहां से जाने के लिए कहा गय तो वे लोग गंदी-गंदी गाली देने लगे। घटना के बाद घटना स्थल पर मामले को बढ़ते देख एसडीपीओ विकास आनंद लागूरी के नेतृत्व में पूरे गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है। वहीं अंचल अधिकारी देवराज गुप्ता ने मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली तथा कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं नारयणपुर थाना प्रभारी चंदन कुमर तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराया गया। दोनों पक्षों की ओर से अवेदन मिला है मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। वहीं नारायणपुर थाना क्षेत्र के एकतारावास जेराटांड़ गांव के निवासी विजय भंडारी ने नारायणपुर थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने कहा है कि बीते शाम 24 नवम्बर को संध्या छः बजे नारायणपुर थाना क्षेत्र के ही तरासठिया गांव के नागो मियाँ, पिता बसारत मियाँ, (विशु मियाँ), मंसूर अंसारी, पिता हनिफ अंसारी, जमील अंसारी, पिता रसीद मियाँ, मिनाज अंसारी पिता कारू मियाँ समेत 50 से अधिक लोगों के साथ विजय जुलूस निकाला गया था, जिसे देख के मैं पहचान सकता हूँ। इन लोगों के द्वारा 23/11/2024 को भी हमारे ग्राम में विजय – जुलुस निकाला था। रात्री लगभग 10 बजे ग्रामीणों के द्वारा इन लोगों से बोला गया कि काफी रात हो चुका है बच्चा, बुर्जुगा मरीज सो रहे है, डी जे को हल्का साउंड में बजाइये लेकिन इन लोगों के द्वारा बहुत हार्ड साउण्ड में बजाने लगे है और भड़क गये और धमकी दिया जो करना है कर लो। हम लोग शांत होकर घर चले गये, फिर दूसरे दिन दिनांक 24/11/2024 संध्या 6 बजे के पश्चात डीजे वाहन के साथ हेवी साउण्ड बजाते हुवे गाँव प्रवेश किया और लाठी- डण्डा पटकने लगे, गाली-ग्लोज करने लगे डीजे को गांव में 4 से 5 बार घुमाने लगे बोलने पर धक्का मुक्की मुकेश मिर्धा के साथ करने लगे, जिससे बात बिगड़ने की स्थिति उत्पन्न हो गई, गाँव वाले एक जुट होने लगे ग्रामीण लोगों ने गाँवों के लोगों का सुरक्षा हेतु पुलिस 100 न० पर डायल किया। जहां पुलिस पहुंची और मामला को शान्त कराया। उन्होंने थाना प्रभारी को लिखित आवेदन दिया है और उचित कार्रवाई की माँग की है।
