झरिया । सोमवार को घनुवाडीह ग्राम हरिजन कॉलोनी में हाड़ी जाति विकास मंच के संस्थापक सदस्य एवं झरिया प्रखंड कमिटी के भूतपूर्व कोषाध्यक्ष तथा सलाहकार स्वर्गीय बैजनाथ हाड़ी जी का प्रथम पुण्यतिथि मनाया गया, जिसमें झरिया प्रखंड हाड़ी जाति विकास मंच प्रखंड कमिटी के पदाधिकारी, घनुवाडीह ग्राम के पदाधिकारी एवं धनबाद जिला कमिटी के पूर्व पदाधिकारीगण उपस्थित हुए एवं स्व. बैजनाथ हाड़ी जी के तस्वीर पर सभी ने श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । वक्ताओ ने स्वर्गीय बैजनाथ जी का समाज के प्रति योगदान और आदर्शो को रखा। मौके पर श्री बंटी हाड़ी, श्री लखन हाड़ी, श्री संजय हाड़ी, श्री अनु हाड़ी, श्री बच्चन हाड़ी, श्री गुड्डू हाड़ी, श्री अर्जुन हाड़ी, श्री मिलन हाड़ी, श्री भैरव हाड़ी, श्री बलराम हाड़ी, श्री मुकेश हाड़ी, श्री दिनेश हाड़ी, श्री रवि राउत, श्री प्रेम सागर हाड़ी, श्री हेमलाल हाड़ी, श्री पानालाल हाड़ी, श्री प्रकाश हाड़ी, श्री मुकेश हाड़ी, श्री विक्की हाड़ी, श्री गोलू हाड़ी, श्री मोनू हाड़ी, श्री राज हाड़ी, श्री सोनू हाड़ी, श्री राजू हाड़ी उपस्थित थे।
