धनबाद । शुक्रवार 26 जनवरी को 75वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सत्संग चौक बरवाअड्डा में झंडोतोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जहाँ सत्संग चौक बरवाअड्डा धनबाद होटल ईडेन ब्लू कैंपस में होटल के एमडी मनोज गुप्ता ने झंडोतोलन किया । इस दौरान कैंपस को फूल- माला व बैलून से सजाया गया था । झंडोतोलन के दौरान होंटल संचालक, होंटल मैनजेमेंट के लोग, होंटल कर्मी के उपस्थिति में झंडोत्तोलन कर राष्ट्रगान के साथ झंडे को सलामी दी गई। 75 वें गणतंत्र दिवस के खुशी में लोगों के बीच मिठाई का वितरण किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से होटल के एमडी मनोज गुप्ता, जूही गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद थे ।