झरिया । पिछले शनिवार को बैंक मोड़ स्थित कार सेंटर नामक प्रतिष्ठान के संचालक दीपक अग्रवाल को अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया था । जिससे धनबाद के व्यवसायियों में काफी रोष था । घटना के विरोध में व्यावसायी गोल बंद हुए और एक नवंबर को व्यवसाईयों व चेंबर के सदस्यों ने धनबाद में अनिश्चितकाल बंदी का ऐलान कर दिया था । पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बुधवार को हुए बंदी का असर झरिया में देखने को मिला । जहां सुबह व्यवसाईयों व चैंबर के सदस्यों ने दुकानों को बंद रखा । वहीं छुटपुट दुकानें खुली थी जिसे चेंबर के सदस्यों द्वारा बंद करवाया गया । फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चैबर ऑफ कॉमर्स ने एक नम्बर बुधवार को अनिश्चितकालीन बयापार बंदी का आवाहन किया था । मौके पर अमित कुमार साहु, उपेंद्र गुप्ता, अरुण साव, अनूप साव, संजय वर्मा उर्फ संजू वर्मा, आनंद अग्रवाल, शिव चरण शर्मा, श्रीकान्त अमबषट, राजेश श्रीवास्तव, नवीन शंकर केसरी, सत्यनारायण भोजगाडिया, रघुबीर गोयल, अशोक बरनवाल, सोनू साव, विनोद साव, मो. कासिम सहित अन्य लोगों ने बंदी को सफल बनाने को लेकर दुकानदार भाइयों से आग्रह किया ।
