कतरास । पूर्व मध्य रेल धनबाद मंडल के कुल 15 स्टेशनों के अमृत भारत योजना के तहत सौन्दरिकरण का शिलान्यास को लेकर कतरासगढ़ रेलवे स्टेशन को बाहर भीतर प्लेटफार्म को चका चक करने की अंतिम तैयारी युद्धस्तर पर जारी है,रविवार को कतरासगढ़ रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम के नोडल अधिकारी आर के सिंह व विवेकानद जी के देखरेख रंग रोगन ,साफ सफाई,पानी ,बिजली, 1 हजार लोगों को बैठने की व्यवस्था, पार्किंग स्थल का निरीक्षण आर पी एफ के अधिकारियों ने किया,पत्रकारों से बातचीत करते हुये नोडल अधिकारी श्री सिंह ने कहा कि सुबह 9 से 9:50 स्थानीय रंगारंग व 9 :50 से 10:50 तक देश के 508 व धनबाद रेल मंडल के 15 स्टेशनों के ऑन लाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग से शिलान्यास देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी करेंगे , कतरासगढ़ स्टेशन में स्थानीय कला और संस्कृति कार्यक्रम भी आयोजित की गई है।
श्री सिंह ने बताया कि डी आर एम कमल किशोर सिन्हा मंडल के 15 स्टेशनों के कार्यक्रम के इंचार्ज है ,उक्त कार्यक्रम में स्थानीय विधायक, सांसद, सभी जनप्रतिनिधियों के अलावे विपक्ष के प्रतिनिधि व आम लोग भाग लेंगे। बताया जा रहा है कि कतरासगढ़ रेलवे स्टेशन 26 करोड़ 90 लाख की लागत से किया जाना है। आधुनिकीकरण के देश में और भारत सरकार के न्यू इंडिया के सपने को साकार करने की दिशा में देशभर में रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय प्रतिष्ठानों के रूप में विकसित करना है।प्रारंभिक तौर पर धनबाद मंडल मंडल के अंतर्गत चयनित चन्द्रपुरा, गोमो, कतरासगढ़, नगर उंटारी, गढ़वा टाउन, पहारपुर, पारसनाथ, हजारीबाग रोड, कोडरमा, लातेहार, डालटनगंज, गढ़वा रोड, बरकाकाना, रेनुकूट और चोपन स्टेशनों पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकास कार्य किया जा रहा है ।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नियोजित सुविधाओं में अवांछित संरचनाओं को हटाकर रेलवे स्टेशनों तक सुगम पहुंच, बेहतर प्रकाश व्यवस्था, बेहतर परिसंचरण क्षेत्र, उन्नत पार्किंग स्थान, दिव्यांगजन अनुकूल बुनियादी ढांचा, हरित ऊर्जा के उपयोग से पर्यावरण अनुकूल भवन होगा।जिसमे धनबाद मंडल के चन्द्रपुरा – 26.50 करोड़, गोमो – 32.40 करोड़, कतरास – 26.90 करोड़, नगर उंटारी – 26.30 करोड़, गढ़वा टाउन – 25.50 करोड़, पहारपुर – 28.10 करोड़, पारसनाथ – 30.40 करोड़, हजारीबाग रोड – 28.10 करोड़, कोडरमा – 30.30 करोड़, लातेहार – 24.50 करोड़, डालटनगंज – 29.20 करोड़, गढ़वा रोड – 24.50 करोड़, बरकाकाना – 32.60 करोड़, रेनुकूट – 31.70 करोड़, चोपन – 30.90 करोड़ की लागत से विकास कार्य किया जाना है।
