झरिया। झरिया डिवीजन में आज भारत रत्न जेआरडी टाटा की 119वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर जीएम कार्यालय में मुख्य अतिथि मयंक शेखर, चीफ सिजुआ ग्रुप, टाटा स्टील, संतोष महतो, क्षेत्रीय सचिव, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन, पंकज कुमार दास, हेड, एचआरबीपी झरिया डिवीजन, भवानी सिंह निर्वाण, हेड एडमिनिस्ट्रेशन, अधिकारीगण, यूनियन प्रतिनिधि और डिवीजन के कर्मचारियों द्वारा जीएम कार्यालय में जेआरडी टाटा को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा कई गतिविधियों का आयोजन किया गया। दिन की शुरुआत अंडर-16 आयु वर्ग की क्रॉस-कंट्री रेस से हुई। जीएम कार्यालय में क्रॉस कंट्री रेस को मयंक शेखर और संतोष महतो ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम में 254 बच्चों (लड़कियां-132 और लड़के-242) ने भाग लिया। मयंक शेखर, संतोष महतो और अन्य गणमान्य लोगों ने बालक और बालिका वर्ग में शीर्ष सात विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।स्पर्श केंद्र, जामाडोबा में कुष्ठ रोगियों के लिए एक विशेष सहायता एवं उपकरण वितरण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान 30 से अधिक कुष्ठ रोगी उपस्थित थे। सिजुआ ग्रुप के चीफ मयंक शेखर, आरसीएमयू के क्षेत्रीय सचिव संतोष महतो, टाटा सेंट्रल हॉस्पिटल, झरिया डिवीजन के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक और अन्य अधिकारियों द्वारा कुष्ठ रोगियों को बैसाखी, व्हीलचेयर और एमसीआर (माइक्रो सेल्युलर रबर) सुरक्षात्मक जूते वितरित किए गए। इस मौके पर टाटा स्टील फाउंडेशन, झरिया के यूनिट हेड राजेश कुमार, मेडिकल ऑफिसर डॉ. बी पात्रा और स्पर्श सेंटर के कोऑर्डिनेटर लालबाबू सिंह भी मौजूद थे ।
अन्य गतिविधियों में टाटा फीडर सेंटर और संथालडीह महिला फुटबॉल क्लब के प्रतिभागियों के बीच डिगवाडीह फुटबॉल मैदान में महिला फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। कौशल विकास केंद्र भेलाटांड़ एवं आशा की किरण केंद्र डिगवाडीह में ड्राइंग प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 105 गांवों के युवाओं ने भाग लिया। इनके अलावा कंचनपुर गांव में टीएसएल और टीएसएफ अधिकारियों द्वारा पौधे लगाए गए।
खेल विभाग के सहयोग से मानव संसाधन विभाग झरिया द्वारा 28 से 29 जुलाई 2023 तक दो दिनों के लिए कॉन्ट्रैक्ट-वर्कर्स प्रीमियर लीग (सीपीएल) फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। लीग मैच में भेलाटांड़ कोलियरी की टीम ने सिजुआ सरफेस टीम को 5-0 से तथा सिजुआ कोलियरी को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। उधर, जामाडोबा सरफेस ने जामाडोबा कोलियरी को 1-0 से तथा डिगवाडीह एवं 6&7 पिट्स कोलियरी को 5-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। भेलाटांड़ कोलियरी और जामाडोबा सरफेस टीम के बीच खेले गए फाइनल मैच में XX ने YY को रोमांचक मुकाबले में __ से हरा दिया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि सरोज कुमार बनर्जी, चीफ सेफ्टी-रॉ मैटेरियल्स सहित मयंक शेखर, चीफ सिजुआ ग्रुप, पंकज कुमार दास, हेड एचआरबीपी झरिया, संतोष महतो, क्षेत्रीय सचिव, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन, कर्नल भवानी सिंह निर्वाण, हेड एडमिनिस्ट्रेशन झरिया सीपीएल फाइनल मैच में उपस्थित थे। पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता एवं उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
