एजेंट के आश्वासन के बाद मजदूर शांत हुये

कतरास । आज सुबह तेतुलमारी कोलियरी के उत्खनन परियोजना व पी एस टी के मजदूरों का बायोमेट्रिक अटेंडेंस में गड़बड़ी,सिक, सी एल अपडेट नही है जबकि कोलियरी कार्यालय प्रांगण के कर्मियों का सब कुछ ठीक है,
सभी मजदूरों ने सेफ सिस्टम को बंद करने की मांग कर रहे थे।आक्रोशित मजदूरों ने प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ भी नारेबाजी की,मजदूरों ने कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी मो आलमगीर,बिधुत अभियंता धीरज कुमार,सहित अन्य को हाजरी बनाने के लिये मजदूरों के विरोध का सामना करना पड़ा,बाद में एजेंट मो आलमगीर ने मजदूरों के छुटे हुये हाजरी को मैनुवल बनवाकर क्षेत्रीय व मुख्यालय सेफ के कंट्रोलर के पास भेजा जाएगा ,मजदूरों ने कहा कि सेफ के जगह ई डी पी से हाजरी बनाया जा रहा था जिसके कारण उक्त गड़बड़ी हुई है।

परियोजना पदाधिकारी मो आलमगीर आलम ने कहा कि मजदूरों के समस्या के समाधान के लिये लिपिक स्तरीय कर्मचारियों से देर रात तक कार्य लिया जा रहा है।जल्द ही मामले का निष्पादन किया जायेगा। मौके पर सुबोध सिंह, खगेन्द्र रवानी,सी एस राजभर,शाहजादा हामिद हुसैन, सरफुद्दीन अंसारी,कुंदन रजक,अशोक निषाद, गुरदास शर्मा, शमशेर आलम,मनोज साव,अभिनव सिंह,मुस्तकीम,धर्मेन्द्र कुमार,श्याम सिंह, विष्णु चंद्र महतो, मुस्तकीम खान, हरेंद्र चौहान, निर्मल महतो सहित अन्य सैकड़ो मजदूर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *