कतरास । गोपालीचक में संचालित आउटसोर्सिंग कंपनी सिंह नेचुरल पैच के समीप मंगलवार को पानी बिजली,नियोजन सहित अपनी पांच सूत्री मांग को लेकर कोक प्लांट संघर्ष समिति के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. आंदोलनकारियों ने कंपनी प्रबंधक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.सभी ने अपने – अपने हाथो में प्रबंधक के खिलाफ तथा मांगो के समर्थन में तख्तियां लिए हुए थे.धरना दे रहे संघर्ष समिति के सदस्यों ने कहा कि स्थानीय शिक्षित व अशिक्षित युवक बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं.ब्लास्टिग और प्रदूषण से हमलोग परेशान हैं.वहीं आउटसोर्सिंग कंपनी प्रबंधन बाहर से कर्मियों को लाकर काम ले रहे हैं.प्रदूषण के कारण हमलोगों को जीना मुहाल हो गया है.पास में बहने वाली जोरिया नदी का पानी प्रदूषित हो गया है.इसको देखने वाला कोई नहीं है.
वहीं संघर्ष समिति सदस्य जीवन कृष्ण चौबे ने मांग की हम ग्रामीणों को राज्य सरकार निर्देशानुसार 75% स्थानीय को रोजगार दी जाए, डस्ट से बचाव के लिए नियमित पानी का छिड़काव किया जाए,पेड़ पौधो को छति न की जाए, पीट वाटर की नियमित व्यवस्था की जाए तथा बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से की जाए.आगे कहा कि अगर प्रबंधन की ओर से एक सप्ताह के अंदर हमारी पांच सूत्री मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं किया गया तो हमलोग आउटसोर्सिंग कंपनी चक्का जाम करने को बाध्य होंगे. आंदोलन में श्याम पासवान, प्रकाश पासवान,मन्नू पासवान, रवि कुमार, चिंटू रवानी,सुजीत केवट,कंचन देवी,लक्ष्मी देवी,रीता देवी,गौरी देवी आदि शामिल थे।
