कतरास । तेतुलमारी थाना क्षेत्र के वेस्ट मुडीडीह स्थित शिव मंदिर प्रांगण में दुर्गा सोरेन सेना के युवा केंद्रीय अध्यक्ष विशाल बाल्मीकि ने ग्यारह ग्यारह किलो ग्राम का दो दो नया घंटा लगवाया। मंदिर प्रांगण में नया घंटा लगने से स्थानीय श्रद्धालुओं में हर्ष है,लोगो ने बताया कि कुछ दिन पूर्व मंदिर में लगे घंटा में दरार आ गया था,आज सुबह ही पूजा कमिटी के सदस्यों से श्री बाल्मीकि से बात होने पर उन्होंने तत्काल नया घंटा लगवाने के लिये सहयोग राशि देकर घंटा लगवा दिया। इस अवसर पर मंदिर समिति के ब्रह्मदेव साव, रंगनाथ दुबे, राजकुमार पासवान, अयोध्या प्रसाद यादव, संजीत कुमार सिंह, चंचल कुमार, सूरज कुमार, बिट्टू कुमार, भीष्म कुमार सिंह, बिट्टू शर्मा सहित दर्जनों महिलाए सहित अन्य लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम के पूर्व महिलाओं ने शिव भक्ति गीत व पंडित ने पूरी पूजा विधान से पूजा कर मंदिर में विशाल वाल्मीकि के द्वारा दान में मिले घंटा को लगवाया गया।
