बलियापुर । झरिया बलियापुर मुख्य सड़क मार्ग परघा नया टोला के पास रोड के बगल स्थित झाड़ीनुमा जगह पर गुरुवार को एक छोटा पेड़ में लटकते महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते खबर जंगल की आग की तरह फैल गई। आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। इसकी सूचना पुलिस को दी। शव की पहचान बलियापुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी मनोहर महतो की पत्नी प्रतिमा देवी, 35 वर्ष के रूप में हुई। सूचना पाकर बलियापुर पुलिस व मृतिका के परिजन घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया। मृतिका के पति मनोहर महतो का कहना है कि मृतिका बुधवार की अहले सुबह घर से निकली।

उसके बाद वह घर नहीं लौटी। कहा कि रिश्तेदार के अलावे अन्य जगहों में भी काफी खोजबीन की। बावजूद उसका कहीं भी अता पता नहीं चला। गुरुवार को परघा के लोगों द्वारा खबर दिया गया कि मेरी पत्नी का शव फांसी के सहारे पेड़ पर लटका हुआ है। लोगों का कहना है कि इसके पूर्व महिला कुसमाटांड़ ताड़गाछ मोड़ के पास टहलते हुए देखा था। परिजनों का कहना है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। उसका इलाज चल रहा था। महिला का मायके बलियापुर थाना क्षेत्र के कालीपुर में है। मृतिका का दो पुत्र है। घटना को ले परिवार में मातम है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। थाना प्रभारी एसके यादव का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कहा जा सकता है कि मामला हत्या का हैं या आत्महत्या का।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *