पश्चिम बंगाल के हावड़ा से चेन्नई की ओर जा रही ट्रेन नंबर 12841 कोरोमंडल एक्सप्रेस का शुक्रवार शाम को भीषण एक्सीडेंट हो गया है। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि सिर्फ तीन डिब्बों को छोड़कर बाकी पूरी ट्रेन बेपटरी हो गई। प्राथमिक जानकारी के अनुसार हादसे में करीब 30 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 179 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस दौरान स्थानीय प्रशासन की ओर से हेल्पलाइन नंबर्स जारी किए हैं। बताया जा रहा है कि कोरोमंडल एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई है। जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है।

फिलहाल घटनास्थल पर कई बचावकर्मी और स्थानीय लोग मौजूद हैं। सभी ट्रेन के डिब्बों में फंसे हुए लोगों को बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक ज्यादातर लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा रहा है। कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। यह हादसा ओडिशा के बालासोर से करीब 40 किलोमीटर दूर हुआ है। ट्रेन में कुल डिब्बों की संख्या 18 बताई जा रही है। जिसमें से 15 डिब्बे पटरी से नीचे आ गए हैं।

इस ट्रेन हादसे की वजह से इस रूट पर ट्रेन की आवाजाही बाधित हुई है। दोनों ओर की ट्रेनों का रास्ता फिलहाल बंद किया गया है। जिसकी वजह से इन स्टेशनों के बीच चलने वाली ट्रेनों के रूट्स में बदलाव किए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक शाम 6 बजकर 51 मिनट पर यह हादसा हुआ है। लोगों के लिए प्रशासन और पश्चिम बंगाल और ओडिशा की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।

रेलवे की ओर से अलग-अलग स्टेशनों से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। इन नंबर्स में हावड़ा स्टेशन से 033 26382217, खड़गपुर हेल्प लाइन नंबर 8972073925/9332392339, बालासोर हेल्पलाइन नंबर – 8249591559/7978418322 और शालीमार हेल्प लाइन नंबर 9903370746 जारी किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *