आसनसोल मंडल के अंतर्गत शंकरपुर और पानागढ़ स्टेशन सहित प्रधानमंत्री ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का किया उद्घाटन

कृष्णा प्रसाद
आसनसोल । भारत के रेलवे बुनियादी ढांचे को बदलने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम उठाते हुए, भारत के माननीय प्रधानमंत्री, श्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना (एबीएसएस) के अंतर्गत देश भर में 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया। इनमें झारखंड में शंकरपुर रेलवे स्टेशन और पश्चिम बंगाल में पानागढ़ रेलवे स्टेशन शामिल हैं – दोनों पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के अधिकार क्षेत्र में हैं – जहां इस अवसर पर स्थानीय उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किए गए।
शंकरपुर स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के माननीय सांसद डॉ. निशिकांत दुबे, एम्स देवघर के कार्यकारी निदेशक सह सीईओ प्रो. (डॉ.) सौरभ वार्ष्णेय, आसनसोल मंडल/पूर्व रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक, श्री चेतना नंद सिंह, अन्य वरिष्ठ रेलवे अधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद थे। बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों ने भी बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। देशभक्ति थीम पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, साथ ही स्कूली छात्रों के बीच चित्रकला, निबंध लेखन, भाषण और कविता पाठ की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं और विजेताओं को विशिष्ट अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
हावड़ा-पटना मेन लाइन पर स्थित और एनएसजी-6 स्टेशन के रूप में वर्गीकृत शंकरपुर स्टेशन को प्रमुख उन्नयन के साथ पुनर्विकास किया गया है, जिसमें द्वितीय प्रवेश द्वार के साथ एक नया स्टेशन भवन, आधुनिक टिकट काउंटर, विशाल प्रतीक्षा क्षेत्र, दिव्यांगजनों के अनुकूल शौचालय, अतिरिक्त प्लेटफ़ॉर्म शेड के साथ विस्तारित और चौड़े प्लेटफ़ॉर्म, बेहतर सर्कुलेटिंग एरिया, ग्रीन लैंडस्केपिंग, आर्किटेक्चरल प्रवेश द्वार और रैंप व गाइडिंग टैक्टाइल के माध्यम से बेहतर पहुंच शामिल है।
इसी तरह, आसनसोल-दुर्गापुर औद्योगिक क्षेत्र के पास पश्चिम बंगाल में स्थित पानागढ़ स्टेशन पर भी एक उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया और भारतीय सेना की माउंटेन स्ट्राइक कोर की सेवा की। इस कार्यक्रम में कर्नल राजकुमार मलिक, आसनसोल मंडल के अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक, श्री प्रवीण कुमार प्रेम, वरिष्ठ रेलवे अधिकारीगण और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए। इस अवसर पर स्कूली छात्रों के लिए देशभक्ति-थीम वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम और चित्रकला, भाषण, निबंध लेखन और कविता पाठ जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें विजेताओं को गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गएl
पानागढ़ स्टेशन को द्वितीय प्रवेश द्वार की ओर एक नए स्टेशन भवन, विशाल प्रतीक्षालय, उच्च स्तरीय प्लेटफार्म, बेहतर आश्रय-स्थल ( शेल्टर – 2312 वर्ग मीटर), 2 ऊपरी पैदल पुल (फुट ओवरब्रिज), 538 यात्रियों के बैठने की जगह और उन्नत स्वच्छता सुविधाओं के साथ विश्व स्तरीय सुविधा में पुनर्विकसित किया गया है। 2 लिफ्टों और रैंप के साथ सुगमता को बढ़ावा दिया गया है, जबकि 43 पेयजल इकाइयों, 3 वाटर कूलर और कूड़ादान (डस्टबिन) के साथ स्वच्छता बनाए रखी गई है। वीएसएस परियोजना के अंतर्गत 38 सीसीटीवी कैमरों के साथ सुरक्षा बढ़ाई गई है। स्टेशन में अब 8950 वर्ग मीटर का पार्किंग-सह-सर्कुलेटिंग क्षेत्र, ग्लो साइनेज, आधुनिक सार्वजनिक घोषणा प्रणाली और एमएलडीबी, पीएफ टीआईबी, एजीडीबी और सीजीडीबी सहित इलेक्ट्रॉनिक सूचना डिस्प्ले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *