प्रयागराज में इस समय महाकुंभ का आयोजन चल रहा है और दुनिया भर के श्रद्धालु इसका हिस्सा बनने के लिए यहां पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस खास अवसर का लाभ उठाने प्रयागराज पहुंचे। यहां उन्होंने संगम में आस्था की डुबकी लगाई इसके बाद गंगा तट पर पूजन अर्चन कर देशवासियों की कुशलता की कामना करते दिखाई दिए।
प्रधानमंत्री के महाकुंभ में आने के चलते सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद थी। 11 से 11:30 बजे तक का वक्त पीएम मोदी के लिए आरक्षित किया गया था। इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे। पीएम मोदी के इस कार्यक्रम के तहत विशिष्ट तैयारी कर ली गई थी। संगम घाट के साथ प्रयागराज की सड़कों पर सिक्योरिटी प्रोटोकॉल लागू कर दिया गया था।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ संगम तट पर पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आस्था की डुबकी लगाई। उन्होंने सबसे पहले माता गंगा को प्रणाम किया और आचमन करने के बाद डुबकी लगाई। अब वह गंगा पूजन कर रहे हैं। उन्होंने सूर्य देव को प्रणाम कर रुद्राक्ष की माला से जाप किया। पीएम की सुरक्षा को देखते हुए सीआरपीएफ और सेना के जवान मौके पर मुस्तैद हैं।