रांची । जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास मंगलवार को आइइडी विस्फोट हुआ. इसमें सेना के कैप्टन • सरदार करमजीत सिंह बक्शी उर्फ पुनीत सहित दो सैन्यकर्मी शहीद हो गये. वहीं, एक अन्य सैन्यकर्मी के घायल होने की सूचना है. करमजीत का परिवार हजारीबाग के जुलू पार्क के पास रहता है. उनके पिता का नाम अजिंनदर सिंह बक्शी और मां का नाम नीलू बक्शी है. करमजीत अपने घर के बड़े बेटे थे. पांच अप्रैल को उनकी शादी होनेवाली थी. उनके परिवार का हजारीबाग में क्वालिटी रेस्टोरेंट है. सरदार करमजीत सिंह बक्शी अखनूर में एलओसी पर तैनात थे. उनकी टोली के जवान भट्टल इलाके में गश्त कर रहे थे. उसी दौरान आतंकियों के आइइडी ब्लास्ट में कैप्टन सहित -तीन सैन्यकर्मी घायल हो गये. सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनके शहीद होने की खबर आयी. कैप्टन शादी की तैयारियों के सिलसिले में हाल ही में हजारीबाग में आये थे. 10 दिन पहले ही वे यहां से गये थे.
परिजनों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के अखनूर में एलओसी पर तैनात सरदार करमजीत सिंह बख्शी की 5 अप्रैल को शादी होने वाली थी. इसकी तैयारी के लिए वे 10 दिन पहले हजारीबाग में थे. शादी तय होने के बाद वे ड्यूटी पर कश्मीर चले गए. परिजनों के मुताबिक, 29 मार्च को हजारीबाग में शादी से जुड़ी रस्में निभाई जानी थीं. इसके बाद 5 तारीख को जम्मू में ही शादी तय थी.
बुधवार दोपहर शहीद कैप्टन का पार्थिव शरीर हजारीबाग स्थित भारत माता चौक पहुंचने की उम्मीद है. उनके पारिवारिक मित्र ने बताया कि पुनीत शुरू से ही सेना में जाने के लिए उतावले थे.