रामावतार
इचाक । थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव स्थित राजा फुलवारी भुइयां टोला निवासी श्यामलाल भुइयां (उम्र 65 वर्ष) गत सात फरवरी से लापता है। श्यामलाल के गायब होने के 18 दिन बाद भी उसका कहीं अता पता नहीं चल पा रहा है। जिसके चलते श्यामलाल के परिजन परेशान है। घटना को लेकर श्यामलाल के पुत्र दिनेश राम ने इचाक थाना में आवेदन देकर अपने पिता को ढूंढने की गुहार लगाई है। आवेदन में कहा गया है कि सात फरवरी को दिन में मेरे पिता घर से बोधिबागी चौक जाने की बात कहकर घर से निकले जिसके बाद शाम तक नहीं लौटे। रात में इधर उधर खोज बिन किया किंतु कही पता नहीं चला। जिसके चलते घर वाले परेशान है। दिनेश ने बताया कि वे चेक का कमीज और लूंगी पहन रखा है। रंग सांवला है। उनकी मानसिक स्थित हल्का खराब है।
