रामावतार
हजारीबाग/इचाक: जिले के इचाक थाना क्षेत्र के इचाक-करियातपुर मार्ग पर जलौन्ध गांव में स्थित अरविंद मेहता वर्क शॉप में रविवार की देर रात भीषण आग लग गई। घटना में मोटरसाइकिल के सैकड़ों स्पेयर पार्ट्स, टायर, ट्यूब, रिम, दो कंप्रेसर मशीन, एक स्कूटी, ग्रीस मोबिल, फर्नीचर समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया। वर्क शॉप मंगुरा गांव निवासी अरविंद मेहता का है। घटना रात के लगभग 2:30 बजे घटी। घटना के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है। वर्क शॉप के संचालक अरविन्द मेहता ने बताया कि रोज की तरह रात के लगभग 7 बजे मैं अपनी दुकान बंद कर मांगुरा स्थित अपने घर चला गया। लगभग ढाई बजे रात को मकान मालिक जलौंध गांव निवासी महादेव महतो के पुत्र प्रेम कुमार ने फोन कर दुकान से धुंवा निकलने की जानकारी दिया। जिसके बाद मैं अपने भाई के साथ घटना स्थल पर पहुंचा। तो देखा की दुकान से काफी धुंवा निकल रहा है। शोर मचाने आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। और लगभग दो घंटे के कड़े मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान इचाक पुलिस और अग्निशमन दस्ता को भी जानकारी दी गई। लेकिन कोई नही आये। घटना को लेकर अरविंद मेहता ने इचाक थाना में एक आवेदन दिया है जिसमे कहा है कि इस संदेहास्पद आगजनी में 10 लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है। उसने दुकान में आग लगने की घटना को किसी के साजिश का हिस्सा बताते हुए कहा कि दुकान में शॉर्ट सर्किट होने या आग लगने का कोई कारण नहीं है। यह निश्चित रूप से किसी के साजिश का हिस्सा है। जो प्रतिशोध की वजह से घटना को अंजाम दिया हो। दिए गए आवेदन में उसने इचाक पुलिस से घटना के जांच की मांग की है। बताते चलें कि इसी माह के 2 फरवरी की रात भी करियातपुर गांव में स्थित मनीषा इलेक्ट्रॉनिक्स में भीषण आगजनी हुई थी। घटना में करोड़ों रुपए का सामान जलकर राख हो गया था।

उरुका में राशन दुकान में भी हुई चोरी

इधर थाना क्षेत्र के उरुका गांव निवासी कपुरवा देवी पति स्व. कमल महतो के राशन दुकान में भी रविवार की देर रात चोरी हो गई। जिसमे चोरों ने दुकान में रखे कमेटी का पैसा नगद पचास हजार समेत लाखों रुपए का सामान लेकर रफूचक्कर हो गए। उक्त दोनों घटना एक ही रात में महज एक किमी की दूरी पर घटी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *