रामावतार स्वर्णकार
इचाक । केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने गुरुवार को हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र के सिरसी गांव निवासी राजू प्रसाद कुशवाहा के घर पर छापामारी की। वहां कार्रवाई करते हुए कई अहम दस्तावेज को जब्त किया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह मामला साइबर अपराध से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। राजू प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि उसका छोटा पुत्र राहुल कुशवाहा रांची में पढ़ाई के साथ- साथ पार्ट टाइम जॉब भी करता है। उसके पुत्र राहुल कुशवाहा के द्वारा बैंक से लेन देन मामले में साइबर अपराध से जुड़ा है। छापेमारी के दौरान सीबीआई की टीम ने कई पहलुओं की गहन जांच की। छापामारी करने पटना एवं रांची की टीम संयुक्त रूप से सिरसी गांव पहुंची थी। सीबीआई के अधिकारियों ने की गई कार्रवाई को फिलहाल गुप्त रखा है।
गौरतलब है कि साइबर अपराध से जुड़े मामलों में सीबीआई लगातार सक्रियता दिखा रही है। सिरसी गांव में हुई इस कार्रवाई को भी इसी कड़ी का हिस्सा माना जा रहा है। स्थानीय पुलिस ने भी इस कार्रवाई में सीबीआई टीम का सहयोग किया। छापेमारी के बाद सिरसी गांव में चर्चा का माहौल है। कयास लगाया जा रहा है कि इस मामले में आगे और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं। सीबीआई की इस कार्रवाई से साइबर अपराध में शामिल गिरोहों पर लगाम लगाने की उम्मीद जताई जा रही है।