रामावतार स्वर्णकार
इचाक । लद्दाख के तूरतुक सेक्टर में शुक्रवार सैनिकों से भरी बस दुर्घटना में शहीद सेना के जवान हजारीबाग के लाल संदीप पॉल की आत्मा की शांति के लिए रविवार को आदर्श युवा संगठन के तत्वाधान कैंडल मार्च किया गया। जिसका नेतृत्व संगठन के जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार ने किया। कैंडल मार्च पुराना काली मन्डा से प्रारंभ होकर इचाक बाजार होते हुए इलाहाबाद बैंक तक गया। इस दौरान युवाओं ने वन्दे मातरम, भारत माता की जय, संदीप पॉल अमर रहे के नारे लग रहे थे।
कार्यक्रम में संगठन के सचिव कुलदीप कुमार, मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार, भोला जी अमृत राम, संदीप कुमार, राहुल साहू, कार्तिक कुमार, सुमन कुमार, टिंकू कुमार, चीकू कुमार, पंकज कुमार, शुभम कुमार, राजकुमार, मिथिलेश माली, अनीश सिंह समेत दर्जनों युवा शामिल हुए।