बरकट्ठा विधानसभा प्रत्याशी अनूप भाई ने चलाया जनसंपर्क अभियान
रामावतार स्वर्णकार
इचाक । अटल विचार मंच से बरकट्ठा विधानसभा के युवा प्रत्याशी अनूप भाई ने इचाक प्रखंड ग्राम ग्राम अम्बाटांड़, रतनपुर, टेप्सा, भुसाई समेत समेत दर्जनों गांव का सामाजिक दौरा कर जन आशीर्वाद मांगा। जन संपर्क अभियान के दौरान विभिन्न स्थानों में काफी संख्या में लोग शामिल रहे जिनमें महिलाएं, पुरुष, युवा शामिल रहे। लोगों के बीच अनूप भाई के प्रति एक अलग प्रकार का विश्वास तथा नई उम्मीद की किरण नजर आई। अनूप भाई ने लोगों से संवाद के बीच कहा कि आज तक बरकट्ठा विधानसभा से पलायन की समस्या रुकी नहीं है बल्कि दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है और प्रदेश में उनकी मृत्यु हो जाती है तो उनका मृत शरीर एक पैकेट में पैक होकर कई दिनों के बाद आता है, क्षेत्र में रोजगार लाने और यातायात को सुगम बनाने के लिए कोडरमा से बरकट्ठा, इचाक होते हुए हजारीबाग तक रेलवे लाइन बिछाने, मंदिरों की नगरी ऐतिहासिक इचाक प्रखंड को राज्य पर्यटक स्थल का दर्जा दिलाने और सूरजकुंड को राष्ट्रीय पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने का काम करूंगा ताकि क्षेत्र का सामरिक विकास हो और यहां के युवाओं को रोजगार मिले। मैं क्षेत्र के विकास के लिए कार्य कर रहा हूं इसलिए अनूप भाई को इस बार अपना आशीर्वाद रूपी मत देकर विधानसभा भेजने का काम करें । मेरा पहला उद्देश्य लोगों को पलायन से रोकना है, अपना घर का बेटा – भाई अपने घर में रहकर रोजगार करेंगे। उन्होंने मतदाताओं से अपील किया कि बरकट्ठा क्षेत्रवासी नेता नहीं बेटा को चुने जो उनके विकास के लिए कार्य करे। आजतक जो लोग वर्षों से इस विधानसभा क्षेत्र में शासन कर रहे है, उन्होंने विकास के नाम पर सिर्फ झूठे वादे किए है लोगों ने एकजुट होकर अबकी बार तीसरा विकल्प का नारा दिया जिसमें पूरे क्षेत्र में एक नई ऊर्जा और उत्साह का माहौल बन गया है।