रामावतार स्वर्णकार
इचाक । थाना क्षेत्र के दुमरौन गांव में बुधवार को हुए हिंसक झड़प और आगजनी मामले में इचाक थाना कांड संख्या 30/2025 के तहत मामला दर्ज कर। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापा मारी कर रही है। इस क्रम में तीन आरोपी को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जिनकी गिरफ्तारी हुई उनमें शिवकुमार उर्फ बुल्ला (उम्र 25 वर्ष) पिता स्व. बंगाली महतो, बुल्ला उर्फ अजीत (उम्र 23 वर्ष) पिता बद्री महतो और अशरफ मियां (उम्र 55 वर्ष) पिता स्व. इब्राहिम मियां तीनो ग्राम डूमरौन के निवासी हैं। बताते चलें कि उक्त मामले में इचाक थाना में 45 नामजद और 200 से अधिक अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 191(1), 192(2), 190, 132, 196, 299, 293, 326(f), 326(g), 324(5), 125(a)125(b), 61 बीएनएस के तहत मामले दर्ज किया गया है।
