रामावतार स्वर्णकार
हजारीबाग । कोलकाता से महाकुंभ जा रही बस की हजारीबाग के चौपारण में खड़े ट्रक से हुई जोरदार टक्कर । हादसे में 30 यात्री घायल हुए हैं, जिसमें दो यात्रियों की स्थिति गंभीर बनी हुई । यह हादसा सियरकोनी के पास पीके इंटरनेशनल होटल के नजदीक हुआ। बस अनियंत्रित होकर एक ट्रक से टकरा गई, जिससे बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलते ही चौपारण थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए चौपारण सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां दो यात्रियों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। यह हादसा सियरकोनी 19 के पास पीके इंटरनेशनल होटल के नजदीक हुआ। स्थानीय लोगों के मुताबिक सड़क किनारे प्याज लदा एक ट्रक खड़ा था। पीछे से आ रही यात्री बस अनियंत्रित होकर इस ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी।