मौत का कारण बना आईसीआईसीआई लोम्बार्ड और बजाज एलियांज बीमा कम्पनी

रामावतार स्वर्णकार
हजारीबाग/इचाक । प्रखण्ड के मोक्तमा गाँव निवासी और करियातपुर में स्थित मनीषा इलेक्ट्रॉनिक्स नामक इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिक और सेनिट्री दुकान के संचालक ओमप्रकाश मेहता का हृदयगति रुकने से निधन हो गया। घटना रविवार सुबह करीब आठ हजारीबाग के दिपुगढ़ा स्थित उनके आवास पर घटी। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 3 फरवरी की रात मनीषा इलेक्ट्रॉनिक्स नामक उनके दुकान में आग लग गई। जिसमे सवा करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हो गया था। और दुकान पूरी तरह से जलकर राख हो गया। तब से मृतक ओमप्रकाश मानसिक परेशानी झेल रहा था। इधर मृतक के छोटे भाई और युवा नेता गौतम कुमार ने बताया कि दुकान का इंश्योरेंस आईसीआईसीआई लोमबार्ड और बजाज एलियांज नामक बीमा कंपनी के द्वारा किया गया था। परंतु घटना के बाद से जहां इंश्योरेंस कंपनी को सहयोग करना चाहिए था वहीं दूसरी ओर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर और हताश कर दिया था। उन्होंने बताया मृतक ने आईसीआईसीआई लोम्बार्ड में 52 लाख रुपये का जबकि बजाज एलियांज में 12 लाख रुपए का ऑनलाइन इंश्योरेंस ले रखा था।

अगलगी की घटना के बाद इंश्योरेंस कंपनी का चक्कर लगाते लगाते तक चुके थे। कम्पनी के अधिकारी और सम्बंधित कर्मी ऊपर से पैसे की मांग करने लगे थे। इधर दुकान जल जाने से करोड़ों रुपए का नुकसान हो जाने और घटना के एक माह बाद भी क्लेम मिलने के कोई आसार नहीं दिखने से ओमप्रकाश को गहरा सदमा लग गया था। सुबह करीब 8 बजे ओम प्रकाश को अचानक परेशानी बढ़ गयी । उनके सीने में दर्द होने लगा। परिजन आनन फानन में पड़ोसी के सहयोग से डॉक्टर के पास ले गए जहां डॉक्टरों ने कहा कि हृदय गति रुकने से निधन हो गया। घटना की सूचना जैसे ही पैत्रिक गांव मोक्तमा में मिली, परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी सुषमा देवी, पुत्री मानसी कुमारी, मुस्कान कुमारी, पुत्र गोलू उर्फ अभिषेक कुमार और बूढ़ी मां जमनी देवी, चाचा, चाची, भाई समेत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना को देख सभी के आंख नम हो गए थे। उनका अंतिम संस्कार मोक्तमा स्थित मुक्ति धाम में किया गया। मुखग्नि मासूम पुत्र अभिषेक उर्फ गोलू ने दिया। शवयात्रा में मुखिया नंदकिशोर मेहता, जिप सदस्य प्रतिनिधि अशोक मेहता, मुखिया प्रतिनिधि रामशरण शर्मा, श्री राम सेवा संगठन के सुजीत कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *