रामअवतार स्वर्णकार :
हजारीबाग /इचाक । प्रखंड के मंगुरा गांव निवासी समाजसेवी इंद्रजीत मेहता की पत्नी पूनम देवी ग्राम पंचायत मंगुरा पूर्वी से पंचायत समिति सदस्य का चुनाव दुसरी बार लड़ेंगी। वर्ष 2015 के चुनाव में वह मात्र 6 वोटों से पीछे रही थी। उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी अनुमंडल कार्यालय, हजारीबाग में अपना नामांकन कराया है। बताया कि पंचायत का सर्वांगीण विकास करना मेरी प्राथमिकता होगी।
