26 जनवरी से 11 फरवरी तक बोधीबागी रहेगा गुलजार

रामावतार स्वर्णकार
इचाक:जिला प्रशासन के पहल पर प्रखंड के बोधीबागी मैदान में बहुचर्चित 15 दिवसीय शहीद मेला का उद्घाटन रविवार को गणतंत्र दिवस के दिन अपराह्न 3:30 बजे होगा। जिले के सेवानिवृत सैनिक फीता काट कर मेले का शुभ उद्घाटन करेंगे। इस दौरान कई जनप्रतिनिधि, समाज सेवी, गणमान्य लोग समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहेंगे। उद्घाटन से पूर्व कारगिल शहीद रघुवीर प्रसाद मेहता और राजेश मिंज को श्रद्धांजलि दी जाएगी। मेले के सूत्रधार शहीद मेला समिति के संयोजक सह निर्दलीय विधायक प्रत्याशी बटेश्वर मेहता शुक्रवार की शाम को मेले की तैयारी का जायजा लेने बोधीबागी मैदान पहुंचे। उन्होंने कहा कि 15 दिवसीय शहीद मेला शहीद सैनिकों के सम्मान में पिछले वर्ष से लगाया जा रहा है। यह मेला 26 जनवरी से 11 फरवरी तक चलेगा। उन्होंने कहा कि इचाक वीर योद्धाओं की धरती रही है। स्वतंत्रता का आंदोलन हो या कारगिल युद्ध इचाक के वीर सपूतों ने अपनी वीरता से पूरे देश में इचाक का नाम रौशन किया है। ऐसे में यह मेला शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि, उनके परिजनों का सम्मान और युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत होगा। बच्चों में देशभक्ति की भावना पैदा करेगा। मधुसूदन हाई स्कूल के प्राचार्य और शहीद मेला समिति के कोषाध्यक्ष मधुसूदन मेहता ने बताया कि इस 15 दिवसीय शहीद मेले में प्रदेश के भगवान बिरसा मुंडा, चांद भैरो, जयमंगल पांडेय, बाबू रामनारायण सिंह, केबी सहाय, सरस्वती देवी, रामेश्वर महतो, कोडरमा के विधायक विश्वनाथ मोदी, पूरण साहू समेत 50 क्रांतिकारी और वीर सैनिकों की जीवन गाथा मेले के मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभिन्न प्रकार के प्रदर्शनी के अलावा बच्चों के प्रतिभा को भी मंच दिया जायेगा। मेले में ड्रेगन झूला, ब्रेक डांस, मिक्की माउस, टॉय ट्रेन, तारामाची, नाव झूला, स्कॉर्पियो झूला, जंपिंग झूला, टोरा टोरा, घोड़ा झूला इत्यादि बच्चों के आकर्षण का केंद्र होगा। तो विभिन्न प्रकार के प्रदर्शनी भी लोगों के ज्ञानवर्धन का आधार होगा। यहां मनोरंजन के अलावा लोगों को रोजगार भी मिलेगा। मेला समापन के दिन सेवानिवृत सैनिक और शहीद के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *