रामावतार स्वर्णकार
इचाक । झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बरकट्ठा विधानसभा में एक तरफ जहां सही प्रत्याशी के चयन को लेकर मतदाताओं में असमंजस की स्थिति बनी हुई है, वहीं दूसरी ओर इचाक की जनता निर्दलीय प्रत्याशी बटेश्वर मेहता के समर्थन में गोलबंद होते जा रहे हैं। प्रखंड के हर गांव में ग्रामीण बैठक कर रहे हैं तो कहीं सड़कों पर लोग बटेश्वर मेहता के समर्थन में नारे लगा रहे हैं। और ऑटो रिक्शा छाप पर बटन दबाकर बटेश्वर मेहता को विजय बनाने की अपील करते दिखाई दे रहे हैं। जनसंपर्क अभियान में अब प्रखंड की महिलाएं भी कूद पड़ी हैं। चंदा गांव की दर्जनों महिलाएं घर घर जाकर लोगों से बटेश्वर मेहता को जीताने की अपील कर रही है। इसका व्यापक असर विधानसभा क्षेत्र के दूसरे प्रखंडों में भी देखने को मिल रहा है जहां लोग वंशवाद की राजनीति से ऊपर उठकर इस बार के चुनाव में जमीनी स्तर पर काम करने वाले प्रतिनिधि के चयन को लेकर उत्सुक दिखाई दे रहे हैं।

बताते चलें कि बरकट्ठा विधानसभा के अस्तित्व में आने के 50 वर्ष भी इचाक प्रखंड विकास से अब तक अछूता रहा है। कृषि बहुल क्षेत्र होने के बावजूद यहां के किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधा और उन्नत कृषि तकनीक की सुविधा अभी तक नहीं मिल पाई है। इचाक में कोल्ड स्टोरेज की मांग यहां के किसान दशकों से करते रहे हैं। जिसके कारण यहां के किसान अपने फसल को औने पौने दाम पर बेचने को मजबूर हो जाते हैं। इतना ही नहीं लगभग दो लाख की आबादी वाले इचाक क्षेत्र में एक भी डिग्री कॉलेज का न होना भी यहां की जनता के लिए अभिशाप से कम नहीं है। ऐसे में इचाक की जनता निर्दलीय और स्थानीय प्रत्याशी बटेश्वर मेहता की तरफ उम्मीद की नजर से देख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *