प्रतिदिन प्रवचन और जागरण से भक्ति सागर में डूबा रहा जमुआरी गांव
नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का हुआ समापन
रामावतार स्वर्णकार
इचाक । प्रखंड के निचली जमुआरी गांव में मां भगवती मंदिर उदघाटन सह प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ कार्यक्रम को लेकर पिछले 9 दिनों जारी शतचंडी महायज्ञ अनुष्ठान कार्यक्रम का समापन शुक्रवार को हवन के साथ यज्ञ की पूर्णाहुति, कन्या भोजन, व महाप्रसाद वितरण के साथ हुआ। कार्यक्रम के दौरान विशेष रूप से मेले का आयोजन, प्रतिदिन मितिलेश्वरी शास्त्री और हिमांशु महाराज का संध्या प्रवचन तथा गुरुवार को भक्ति जागरण का भी कार्यक्रम हुआ जिसमे जमुआरी, फुरुका, मंगुरा, मोकतमा, करियतपुर, जमुआ, घाघरा, मेढकुरी, कनौदी समेत दर्जनों गांवों के लोगो का आना जाना लगा रहा।
गुरुवारको बोकारो से आए भक्ति जागरण टीम ने एक से बढ़कर एक भक्तिगीतों से रातभर लोगों को खूब झुमाया। वहीं मेले में डिजनीलैंड में विभिन्न प्रकार के झूले बच्चों व परिवार के लोगों ने खूब मनोरंजन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पूजा कमेटी के अध्यक्ष बालेश्वर मेहता, राम लखन मेहता, मुखिया मीना देवी पूर्व मुखिया मनोज मेहता, राम शरण शर्मा ओम प्रकाश मेहता, धनेश्वर सोनी, पंचायत समिति सदस्य प्रदीप मेहता, गौतम कुमार, सुदर्शन गिरी, कैलाश रजक, खीरू ठाकुर, मेघनाथ यादव, रीता देवी, सीताराम रजक, सुभाष रजक, बैजनाथ भारती समेत कमेटी के सैकड़ों लोगों का योगदान महत्वपूर्ण रहा।