रामावतार स्वर्णकार
हजारीबाग/इचाक: एनएच-33 इचाक मोड़ में स्थित न्यू पल्स मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में मरीजों को कई बीमारियों के मुफ्त ऑपरेशन और जांच की सुविधा दी जा रही है। वहीं शिक्षित बेरोजगार युवाओं को कैरियर कोर्स, स्कॉलरशिप और जॉब प्लेसमेंट भी दिया जा रहा है। हॉस्पिटल के निदेशक कैलाश प्रसाद मेहता और डॉ. सूर्या कुमार ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर हॉस्पिटल में मरीजों को दी जाने वाली निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं और युवाओं को दी जाने वाली शिक्षा और करियर विकल्प पर विस्तार से बताया।

मुफ्त सेवाएं

न्यू पल्स मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में अपेंडिक्स, हर्निया, बच्चादानी, नॉर्मल या ऑपरेशन द्वारा डिलीवरी, शिष्ट, बवासीर, हाइड्रोसिल, किडनी स्टोन, पित्त की थैली, परिवार नियोजन जैसे बीमारियों का बिलकुल मुफ्त ऑपरेशन किया जा रहा है। इसके अलावा मरीजों को नर्सिंग, बेड और रोग संबंधी जांच भी निशुल्क किया जा रहा है। ये सुविधा एसटी एससी ओबीसी के अलावा सामान्य वर्ग के मरीज भी ले सकेंगे।

हॉस्पिटल में उपलब्ध सेवाएं

हॉस्पिटल में अत्याधुनिक सुविधा जैसे आईसीयू, एनआईसीयू, ईसीजी, अल्ट्रासाउंड और एक्सरे की फैसिलिटी उपलब्ध है।

करियर विकल्प की जानकारी

संस्था ए टू जेड टोटल सॉल्यूशन पब्लिक सर्विस के डायरेक्टर अंकित राज भारद्वाज ने हॉस्पिटल में शिक्षित युवाओं के लिए ट्रेनिंग कोर्स, स्कॉलरशिप जॉब प्लेसमेंट और पार्ट टाइम/ फूल टाइम जॉब के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हमारी संस्था पूरे झारखंड में युवाओं को स्किल डेवलप के साथ साथ जॉब ऑफर कर रही है। कहा कि हमारे यहां कम से कम शुल्क पर डी. फार्मा, बी. फार्मा, डीएमएलटी, ओटी, एक्सरे, ईसीजी, एएनएम, जीएनएम, बीएससी, नर्सिंग की ट्रेनिंग दी जा रही है। और छात्रों को 65 से 90 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप भी उपलब्ध है। आर्थिक रूप से कमजोर युवा ट्रेनिंग के साथ साथ पार्ट टाइम जॉब भी कर सकते हैं। इसके लिए हमारी संस्था पार्ट टाइम जॉब भी दे रही है। ट्रेनिंग के लिए 1 जनवरी से ऑनलाइन नामांकन प्रारंभ है। इच्छुक छात्र ए टू जेड टोटल सॉल्यूशन पब्लिक सर्विस के वेबसाइट tspsind.live पर जाकर नामांकन करवा सकते हैं। ट्रेनिंग के दौरान रहने और खाने की व्यवस्था भी निशुल्क है।

रोजगार के विकल्प

संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर पुनीत राज भारद्वाज ने बताया कि संस्था द्वारा युवाओं को रिलेशनशिप मैनेजर, सर्वेयर, स्मॉल इंडस्ट्री कंसल्टेंट, इंश्योरेंस इंचार्ज, एडमिशन इंचार्ज, जॉब इंचार्ज, सेल्स ऑफिसर, सेल्स ऑफिसर, सीएससी ऑफिसर के अलावा अन्य क्षेत्रों के अनुभवी युवाओं के लिए रोजगार और प्लेसमेंट की सुविधा भी दे है। विशेष जानकारी के लिए मोबाइल नंबर
8226855911,6204403338, 9334645422 और 8252597804 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *