क्रोधित परिजनों के साथ ग्रामीणों ने किया सड़क जाम मुआवजे की मांग पर अड़े 8 घंटे से सड़क जाम प्रशासन सुलह समझौते के प्रयास में।

सांत्वना देने पहुंचे सदर विधायक प्रदीप प्रसाद

प्रतिनिधि
हजारीबाग/कटकमदाग । थाना क्षेत्र के बड़कागांव रोड में सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जिसमें डिपीएस हजारीबाग में पढ़नेवाले छात्र अमर कुमार एवं इनकी मां ललिता देवी पति नन्द किशोर साव छवीनगर सिरसी निवासी की दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शीयो ने बताया कि, आये दिन इस तरह की घटनाएं घटती रहती है इस क्षेत्र में 7 विद्यालय होने के बाद भी दिन रात मालवाहक वाहन चलता रहता है। ये प्रशासन की लापरवाही है। यहां तक कहा कि पुलिस पैसे लेकर गाड़ीयों को नो इंट्री में प्रवेश करवाते हैं। घटना से क्षुब्ध परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। जिसके कारण पिछले 8 घंटे से आवागमन बाधित है। सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई हैं। जाम छुड़वाने को लेकर जिला प्रशासन के आला अधिकारियों का प्रयास निरंतर जारी है। लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं है। इधर घटना की सुचना मिलते ही नवनिर्वाचित सदर विधायक प्रदीप प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे तथा ग्रामीणों एवं परिजनों से मिले तथा अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि इस सड़क पर जितना जल्दी हो नो इंट्री का पालन प्रशासन करें। मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दे तथा दोषियों के विरुद्ध दण्डातम्क कार्रवाई हो नहीं तो सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। उग्र भीड़ के द्वारा हाईवा को आग लगाने का भी प्रयास किया गया परंतु प्रशासन के द्वारा भीड़ को खदेड़ कर गाड़ी जलने से बचा लिया गया। काफी मशक्कत के बाद शाम 6:00 बजे तक जाम को कटकमदाग पुलिस के द्वारा हटा दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *