घटना के बाद पुलिस के मुस्तैदी मे हुई शादी, दुल्हन को विदाई कराकर भेजा ससुराल
-दुल्हा सहित दुल्हन के परिजनों से पुलिस कर रही है पुछताछ
-बहिमर गांव मे छाया मातम, शाम तक नही पहुंचे बाराती
प्रतिनिधि
हज़ारीबाग/कटकमसांडी । जिले के कटकमसांडी प्रखंड के बहिमर गांव के अपने दोस्त विरेन्द्र राणा के शादी बारात मे रांची डोरंडा गए जगदीश यादव 25 वर्ष को गोली मारकर हत्या कर दी। घटना सोमवार की देर रात करीब दो बजे की है । घटना की सुचना पुलिस को मंगलवार को मिली ।जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुटी गई है। जानकारी के मुताबिक सोमवार को कटकमकांडी से डोरंडा स्थित न्यू सचिवालय कॉलोनी में एक बारात गई थी। बाराती के रूप में जगदीश यादव भी अपने साथियों के साथ राँची गया हुआ था।
सोमवार की रात करीब दो बजे के करीब जगदीश अपने कुछ साथियों के साथ बारात में नाच रहा था। इसी दौरान दो -तीन की संख्या में आए अपराधियों ने जगदीश को निशाना बना कर तीन गोलियां मार दी। जगदीश को गोली मारने के बाद तीनों अपराधी मौके से फरार हो गए। वहीं गोली चलने से बारात में अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर से उधर भागने लगे। आनन-फानन में जगदीश को उसके दोस्तों ने रिम्स अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों की टीम ने जगदीश को मृत घोषित कर दिया। मृतक जगदीश के चचेरे भाई दिनेश यादव ने बताया कि राँची में उनका किसी से कोई विवाद नहीं था। जगदीश हजारीबाग में चौमिन दुकान चलाता था।
वे सभी अपने विरेन्द्र राणा नाम के दोस्त की शादी में राँची गया था। इसी दौरान जगदीश की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दिनेश यादव के अनुसार जब लड़का लड़की शादी करने के लिए चले गए तब वह लोग नाच गा रहे थे। उसी दौरान दो युवकों ने जगदीश को गोली मार दी। पुलिस ने बताया कि मंगलवार की सुबह पुलिस को गोलीबारी से संबंधित सूचना मिली। जिसके बाद सत्यापन के लिए डोरंडा पुलिस की टीम रिम्स गई थी। इस दौरान यह जानकारी मिली की जगदीश नामक व्यक्ति को गोली मारी गई है ।
जिसकी इलाज के दौरान रिम्स में मौत हो गई। डोरंडा थाना प्रभारी के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में गोली मारने वाले अपराधियों की तस्वीर कैद हुई है। जिसके बाद उसी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश की जा रही है। अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि आखिर जगदीश की हत्या क्यों की गई।
-चार भाईयों मे दुसरे सथान पर था जगदीश यादव
चार भाईयों मे दुसरे स्थान पर था जगदीश यादव। इसका शादी पांच साल पूर्व बरकट्ठा प्रखंड के केंदुआ गांव मे पूजा के साथ हुआ था । वर्तमान मे जगदीश के दो पुत्र है निलेश पांच वर्ष और शैलेश तीन वर्ष है घटना की सुचना घरवालों को मंगलवार की सुबह तीन बजे मिली। जिसके बाद घर मे मातम छा गया और पिता चमारी यादव कुछ ग्रामीणो के साथ रांची निकल पडे। इधर पति के हत्या की बात सुनते ही पत्नी पूजा देवी रो रो कर बेहोश हो जा रही थी। मां को रोते देख मासूम बच्चे भी रोने लगे। पत्नी और बच्चे को रोते देख गांव वाले भी अपनी आसूं नही रोक पाए। देर शाम तक मृतक का शव अपने घर बहिमर नही आया था। हालांकि रांची से ग्रामीणो को सुचना पल पल की मिल रही थी।