रामावतार स्वर्णकार
इचाक । भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योगपीठ के तत्वावधान में अयोजित कार्यक्रम 10 दिवसीय दैनिक इंटीग्रेटेड योग कक्षा के तहत प्रखंड के मोकतमा गांव के शिव मंदिर प्रांगण में प्रतिदिन महिलाओं को योग की ट्रेनिंग दी जा रही है। साथ ही योग से होने वाले फायदे भी बताए जा रहे हैं। योग शिक्षिका ललिता कुमारी महिलाओं को अनुलोम विलोम, भ्रामरी, कपालभाती, सूर्य नमस्कार, भ्रात्सिका प्राणायाम, जलनेति, सूत्रनेती जैसे योग के टिप्स बता रही हैं, वहीं कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योगपीठ के प्रखंड संयोजक डॉ. प्रमोद कुमार।
लोगों को योग से होने वाले फायदे बता रहें हैं। उन्होंने बताया कि योग से हर बीमारी का ईलाज संभव है, वहीं एक स्वस्थ व्यक्ति अगर साफ और संतुलित आहार ले और प्रतिदिन योग करे तो बीमारी कभी उसके आसपास नही फटकेगी। लगभग एक सप्ताह से जारी दैनिक इंटीग्रेटेड योग कक्षा में मंगुरा मोकतमा, करियातपुर से बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान रविवार को योग जागरुकता रैली निकाली गई, जिसमे दर्जनों लोग शामिल हुए। रैली मंदिर से निकलकर मोकतमा, करियातपुर, मांगुरा होते हुए वापस योग कक्षा स्थल तक पहुंचा।
मौके पर संगठन सचिव डॉ. कौशल कुमार, रामावतार स्वर्णकार, सन्तोष कुमार, पंडित रविशंकर, सावित्री देवी, करुणा मेहता, जनार्दन मेहता, यशोदा देवी समेत दर्जनों लोग शामिल थे।