रामावतार स्वर्णकार
हजारीबाग/इचाक: जन, जंगल एवं जल बचाव समिति के तत्वावधान में इचाक प्रखंड के मोक्तमा स्थित छबेलवा वन में शनिवार को छबेलवा वन महोत्सव का आयोजन किया गया। जहां पहुंचे सैकड़ों पर्यावरण प्रेमियों ने पेड़ पौधों में रक्षा सूत्र बांधकर पेड़ बचाने, पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने और अपने जीवन में कम से कम 5 पौधे लगाकर उनका संरक्षण करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष बद्री प्रसाद मेहता और संचालन संरक्षक महेश कुमार मेहता ने किया। कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व सांसद भुनेश्वर मेहता ने आयोजन कमेटी की सराहना करते हुए कहा पेड़ धरती पर जीवन का मूल कारण है। पेड़ हरा भरा होगा तो हमारा जीवन खुशहाल होगा। उन्होंने लोगों से पेड़ लगाने और उसके संरक्षण का अपील किया। जिला परिषद अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता कहा मानव स्वार्थ के कारण लगातार वन उजड़ रहे हैं जिसका परिणाम हमे भुगतना पड़ रहा है। अगर पेड़ पौधों नही होंगे तो धरती पर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। समिति की मांग पर उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर डीएमएफटी फंड से एक प्रशिक्षण भवन देने की बात कही। वरिष्ठ नेता बटेश्वर मेहता ने वन विभाग के उदासीन रवैए पर नाराजगी जताई। कहा जो काम सरकार को करना चाहिए वह भी ग्रामीण कर रहे हैं। फिर भी सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।
भैया अभिमन्यु प्रसाद ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम हर क्षेत्र में होनी चाहिए ताकि हमारी आनेवाली पीढ़ी को तकलीफ न हो। पर्यावरणविद खेमलाल महतो ने कहा पेड़ पौधे प्रकृति का अनुपम उपहार है। हमे इसे इसी तरह हराभरा रखना है। समाज सेवी दिनेश खंडेलवाल ने कहा ऑक्सीजन जीवन के लिए अनिवार्य है जो पेड़ पौधों से ही हमे मिलती है। पत्रकार मुरारी सिंह ने कहा कि सरकार टाइगर बचाने के लिए पूरे देश में मुहिम चला रही है लेकिन टाइगर नहीं बढ़ रहे। वहीं समुदाय विशेष द्वारा चलाए जा रहे मुहिम से ही जंगल और वन्य जीव संरक्षित हो रहे हैं। समिति के मुख्य संरक्षक जीतेश्वर मेहता ने लोगों से अपील किया कि पर्यावरण संरक्षण का मुहिम हर क्षेत्र में चलाएं ताकि वन क्षेत्र का विस्तार हो। कार्यक्रम को सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश मेहता, समाज सेवी नागेश्वर मेहता, पूर्व उप प्रमुख चंद्रदेव मेहता, मुखिया नंदकिशोर मेहता, मुखिया प्रतिनिधि रामशरण शर्मा, ब्रह्मकुमारी राजमति, सुजीत कुमार मेहता, बीरेंद्र भगत, मूलचंद ठाकुर, शत्रुघ्न राम, मौलाना मुख्तार, प्रो. ब्रजकिशोर मेहता, जदयू नेता अर्जुन मेहता, सुरेश ठाकुर, युवा नेता गौतम कुमार, रूपेश कुमार, रेणु देवी, पूर्व उप मुखिया बंशी मेहता, भीम मेहता, पूर्व सैनिक अजीत कुमार सिंह समेत कई पर्यावरण प्रेमियों ने पर्यावरण संरक्षण पर अपनी बात रखी।
मौके पर गोविंदा डांस ग्रुप, एंजल पैराडाइज स्कूल समेत विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने पर्यावरण पर एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मौके पर जम्मू कश्मीर में शहीद हुए कैप्टन कमरजीत सिंह बक्शी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। तत्पश्चात उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को ट्रॉफी, मोमेंटो और मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सचिव रितन मेहता, कोषाध्यक्ष शिव कुमार मेहता, हृदयांशु कुमार, मीडिया प्रभारी रामावतार स्वर्णकार, रंजीत कुमार, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. कौशल मेहता, सुबोध कुमार दास, मुकेश राणा, लक्ष्मण किशोर मेहता की भूमिका अहम रही। कार्यक्रम में आसपास के दर्जनों गांव के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।