भाजपा सरकार बनने पर युवाओं को पहले साल 2.85 लाख सरकारी नौकरियां व 2 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता देगी- अमित शाह

रामावतार स्वर्णकार
हजारीबाग । बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गैड़ा हाई स्कूल मैदान में रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने विजय संकल्प यात्रा के तहत चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इससे पहले गृहमंत्री अमित साह को कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय ने पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र देकर स्वागत किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता हजारीबाग जिलाध्यक्ष विवेकानंद सिंह और संचालन सांसद प्रतिनिधि रघुवीर महतो व टिंकू प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी, बरकट्ठा विधायक सह प्रत्याशी अमित यादव, कोडरमा प्रत्याशी डॉ नीरा यादव, बरही प्रत्याशी मनोज यादव, बगोदर प्रत्याशी नागेंद्र महतो, बरकट्ठा विधानसभा प्रभारी सरोज सिंह, कोडरमा जिलाध्यक्ष अनूप जोशी, भाजपा प्रदेश नेता रंजीत चंद्रवंशी, जिला महामंत्री सुमन कुमार पप्पू, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, बरकट्ठा मंडल अध्यक्ष परमेश्वर साव, भोला प्रसाद, अजय सिंह, अनील आजाद, राम लखन मेहता, कोडरमा जिला अध्यक्ष अनूप जोशी समेत अन्य मौजूद थे. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चुनावी जनसभा की शुरुआत भारत माता की जय से की. उन्होंने राज्य में बढ़ती घुसपैठ और कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति पर चिंता जताई और कहा कि अगर झारखंड में घुसपैठ को रोकना है, तो हेमंत सोरेन सरकार को हटाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने भाजपा की कमल निशान वाली सरकार बनाने का संकल्प ले लिया है और झारखंड में सत्ता परिवर्तन अनिवार्य हो गया है. उन्होंने युवाओं की बेरोजगारी की समस्या पर भी निशाना साधा.

अमित शाह ने कहा कि हेमंत सरकार ने वादा किया था कि हर साल 5 लाख नौकरियां दी जाएगी और यह वादा पूरा न हुआ ना तो बेरोजगार युवाओं को भत्ता देने का काम किया. कहा झारखंड में हमारी सरकार आई तो दो हज़ार रुपये का रोजगार भत्ता देंगे. आज राज्य के युवा बेरोजगार और परेशान हैं. उन्होंने राज्य के एक मंत्री के आवास से बरामद हुए 350 करोड़ रुपये का जिक्र करते हुए कहा कि जनता का पैसा गैर जिम्मेदार सरकार के भ्रष्टाचार में बर्बाद हो रहा है. उन्होंने जनता से अपील की कि 13 नवंबर को कमल का बटन दबाकर झारखंड में एक सशक्त सरकार बनाएं. कहा कि भाजपा सरकार बनते ही राज्य से एक-एक घुसपैठिये को चुन-चुनकर बाहर निकालने का काम करेगी। उन्होंने दावा किया कि राज्य में 2019 से 2024 के बीच अपराध की घटनाओं में 49 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और हेमंत सरकार ने जनता पर अत्याचार करने का काम किया है. कोडरमा के पत्थर उद्योग को पुनर्जीवित करने के लिए 500 करोड़ रुपये की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बालू माफियाओं पर सख्त कार्रवाई करेगी. उन्होंने बेरोजगारी पर सरकार की उदासीनता की ओर इशारा करते हुए कहा कि नौकरी की तलाश में 17 युवाओं की मौत हो गई. लेकिन हेमंत सरकार इसकी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है. भाजपा सरकार बनते ही जिम्मेदार अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी. अमित शाह ने कहा कि भाजपा सरकार बनने पर नरेंद्र मोदी के सिद्धांतों पर काम किया जाएगा. उन्होंने पेपर लीक मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित करने का भी वादा किया. उन्होंने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के मुद्दे पर कांग्रेस के समर्थन में उतर आई थी, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अनुच्छेद को समाप्त कर ऐतिहासिक कार्य किया. इसी तरह, अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण को लेकर भी विपक्षी पार्टियों को परेशानी थी, लेकिन भगवान श्रीराम ने अयोध्या में अपने मंदिर में पहली बार दीपावली मनाई. उन्होंने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों के हित में काम कर रही है. 2004 से 2014 तक यूपीए में पिछले दस वर्षों में झारखंड को 84 हजार करोड़ रुपये का बजट दिया था, लेकिन मोदी सरकार ने 2014 से 2024 तक 3 लाख 80 हजार करोड़ रुपये का काम किया गया. उन्होंने राज्य में तीन नए एयरपोर्ट बनाने और कई जिलों को रेलवे से जोड़ने की बात भी रखीं. उन्होंने महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम करने का भरोसा देते हुए कहा कि झारखंड की महिलाओं को 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा और राज्य के लोगों के इलाज के लिए 10 लाख रुपये की राशि मुहैया कराई जाएगी. अमित शाह ने कहा कि झारखंड की समृद्ध खनिज सम्पदा के बावजूद यहां के युवाओं को बाहर जाकर काम करना पड़ता है. उन्होंने वादा किया कि भाजपा सरकार बनने के बाद युवाओं को झारखंड में ही रोजगार मिलेगा, ताकि वे अपने परिवार के साथ रहकर सम्मानपूर्वक जीवन बिता सकें. अमित शाह ने इस जनसभा के माध्यम से जनता से भाजपा को वोट देने की अपील की, ताकि एक मजबूत और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार राज्य में स्थापित हो सकें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *