सभी को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना सरकार का उद्देश्य- सीएस
रामावतार स्वर्णकार
इचाक । स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग झारखंड सरकार के तत्वावधान में बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इचाक में एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान मंचासीन मुख्य अतिथि उप प्रमुख सत्येंद्र कुमार मेहता, बीडीओ संतोष कुमार, सिविल सर्जन सरयू प्रसाद, बीस सूत्री अध्यक्ष मनोहर राम, सांसद प्रतिनिधि महेश साव, विधायक प्रतिनिधि सच्चिदानंद अग्रवाल, मानव विकास के सचिव बीरबल प्रसाद, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ओम प्रकाश ने संयुक्त रूप से विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत किया। मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सरयू राय ने अधिक से अधिक लोगों को मेले में आकर स्वास्थ्य लाभ लेने का आग्रह किया। कहा कि सरकार का प्रयास हर जरूरत मंदों को मुफ्त और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है। बीडीओ संतोष कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य मेले का उद्देश्य लोगों को एक ही छत के नीचे स्वास्थ्य संबंधी सभी सुविधाएं प्रदान करना है। इधर स्वास्थ मेले में टीबी, मलेरिया/ टाइफाइड, फाइलेरिया, आयुष विभाग, योगा, नेत्र जांच, डेंटल, कुष्ठ रोग, टीकाकरण, शिशु स्वास्थ्य, मातृत्व स्वास्थ्य, किशोरी पोषण, दवा, वितरण, सामान्य चिकित्सा, पूछताछ, आयुष्मान कार्ड, डिजिटल हेल्थ कार्ड समेत कुल बीस स्टॉल लगाए गए थे। स्वास्थ्य मेले में 562 मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया गया। वहीं 80 लोगों का नेत्र जांच कर मुफ्त चश्मा दिया गया। 36 फाइलेरिया मरीजों के बीच फाइलेरिया किट, 18 लोगों को वॉकर, 10 लोगों को वॉकर स्टिक दिया गया। 56 लोगों का आयुष्मान कार्ड और आभा कार्ड बनाया गया। इसके अलावा कई मरीजों को जांच कर मुफ्त दवा दी गई। मंच संचालन बीटीटी दयाल प्रसाद ने किया। मौके पर डीआरसीएचओ डॉ. कपिल मुनि, यूनिसेफ के डॉ. नंदजी दुबे, डॉ. इरफान अंसारी, डॉ. स्वाति गुड़िया, डॉ. मृत्युंजय, डॉ. नीलोफर प्रवीण, डॉ. चंदमुनि तिग्गा, रत्नेश कुमार सिंह, रमेश प्रसाद, संत कुमार, रुखसाना प्रवीण, यशोदा देवी, योग शिक्षिका ललिता कुमारी राजबाला समेत पूरा सीएचएचसी कर्मी मौजूद थे।