स्थानीय लोगों की तत्परता से बड़ी अनहोनी टली

रामावतार स्वर्णकार
ईचाक । रांची-पटना रोड एनएच 33 इचाक मोड़ स्थित शिव मंदिर के समीप लगे सिलसिलेवार छः फल दुकानों में आग लग गई। घटना दोपहर तीन बजे की है। घटना में सेब, केला, अंगूर, आम समेत लाखों रुपए के कई मौसमी फल व कीमती सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। जिससे बड़ी अनहोनी टल गई। आग से किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है। फ़िलहाल आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है।

लेकिन आसपास के दुकानदारों का कहना है कि सुबह से लेकर देर रात तक मंदिर एवं फल दुकान के आसपास गंजेड़ीओं का जमवाड़ा लगा रहता है। जो अगलगी का कारण हो सकता है। जिनका दुकान जला उनमें दीपक मेहता, प्रकाश मेहता, सिवम मेहता, अनिल मेहता, डिगा मेहता, लालजी मेहता का दूकान शामिल है। पुलिस ने शक के आधार पर पूछताछ के लिए दो युवकों को पुलिस गिरफ्तार कर ले गई अपने साथ।

आग बुझाने में पश्चिमी जिला परिषद उम्मीदवार संतोष यादव, बबलू उपाध्याय, मारकंडे उपाध्याय, रवि यादव, अजय राम ,चंदन शर्मा ,समेत आसपास के कई दुकानदारो ने मिलकर आग पर काबू पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *