उपद्रवियों ने तीन मोटर साइकिल एवं एक बलेनो कार को जलाया, एक मोटरसाइकिल एवं एक ऑटो को क्षतिग्रस्त किया एवं बाईक को कुआं में डाला

शिवरात्रि को लेकर झंडा पोल में लाउडस्पीकर लगाने पर बढ़ा विवाद

रामावतार स्वर्णकार
इचाक । इचाक थाना क्षेत्र के डुमरौन गांव के हिंदुस्तान चौक पर लगे भगवा ध्वज के लोहे के पोल में शिवरात्रि पूजा को लेकर एक समुदाय के लोगों ने लाउडस्पीकर लगाया तो दूसरे पक्ष के लोग लाउडस्पीकर लगाने का विरोध करने लगे। इसी बात को लेकर कुछ लोगों के बीच कहा सुनी हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना इचाक थाना को दिया। सूचना पाकर थाना प्रभारी संतोष कुमार दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। वहां दोनो समुदाय के बीच बातचीत के जरिए मामले को शांत कर रहे थे। इसी दौरान एक समुदाय के लोगों ने उर्दू स्कूल के छत पर से पत्थर बाजी करना शुरू कर दिया। अचानक हुए पत्थर बाजी की घटना मे सड़क पर खड़े दूसरे पक्ष के दर्जनों लोग घायल हो गए। और इधर उधर भागने लगे। वहीं कुछ असामाजिक लोगों ने सड़क के किनारे खड़े तीन मोटरसाइकिल एवं एक बलेनो कार को आग के हवाले कर दिया। इसके अलावा एक स्कूटी एवं एक ऑटो को क्षतिग्रस्त कर दिया जबकि एक मोटरसाइकिल को कुआं में डाल दिया।

विवाद बुधवार को सुबह लगभग 9 बजे शुरू हुआ। जिसके बाद लगभग डेढ़ घंटे तक दोनों पक्षों के बीच जमकर हिंसक झड़प होती रही। इसमें कई पुलिस कर्मियों को भी चोटें आई। इस बीच निवर्तमान थाना प्रभारी संतोष कुमार ने घटना की सूचना प्रशिक्षु आईपीएस श्रुति एवं पुलिस अधीक्षक हजारीबाग को दिया। सूचना पाकर प्रशिक्षु आईपीएस श्रुति, एसडीओ लोकेश बारंगे भारी संख्या में जिला पुलिस बल के जवान साथ पहुंचे और मोर्चा संभाला। जिसके बाद मामला शांत हुआ। फिलहाल डुमरौन गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गई है। समाचार लिखे जाने तक बीडीओ संतोष कुमार, सीओ रामजी प्रसाद गुप्ता, इंस्पेक्टर शहीद रजा, पदमा थाना प्रभारी भानु प्रताप, कटकमसांडी थाना प्रभारी राजबल्लभ यादव, दारू थाना प्रभारी सफीक अंसारी, समेत भारी संख्या में पुलिस बल के अलावा अग्निशमन का दस्ता घटना स्थल पर तैनात थे। इधर शिवरात्रि पर हुए विवाद और पत्थर बाजी को लेकर जिला परिषद अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता ने दोनो समुदाय के लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस घटना में स्थानीय लोग प्रशासन का सहयोग करें। उपद्रव करने वाले एक भी दोषी बक्शे नहीं जाय। कानून अपना काम करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *