सिंदरी । मंगलवार को पूर्व सांसद सह इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे का सिंदरी आगमन पर फर्टीलाइजर वर्कर्स यूनियन के महामंत्री संतोष चौधरी ने सैकड़ों कार्यकताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया।पूर्व सांसद ददई दुबे एचयूआरएल के कांफ्रेंस हॉल में प्रबंधन से मजदूर समस्याओं पर चर्चा किया।कार्यरत मजदूरों को केंद्रीय वेतन एव अन्य केंद्रीय सुविधाएं देने,निर्माण में कार्यरत स्थानीय मजदूरों को एचुआरएल के आगे के नियोजनों में प्राथमिकता देने,सिंदरी में सीएसआर के तहत ग्राम सहर एवं धर्मिक स्थलों का विकास कार्य करने, नाइस कम्पनि के अंतर्गत कार्यरत नवदुर्गा कंस्ट्रक्शन कंपनी के वर्कर्स का भविष्यनिधि के गड़बड़ियों को सुधार कर एक मुश्त राशि जमा करने पर चर्चा हुआ।प्रबंधन ने मांग पूरा करने का आश्वासन दिया।
महिलाओं को रोजगार से जोड़ने श्री दुबे ने एचुआरएल प्रबंधन को मजदूरों के समस्याओं के निराकरण कर मज़दूरहित में काम करने को कहा।मजदूर समस्याओं के निराकरण में कार्यरत प्रबंधन की ओर से जिजीएम कामेश्वर झा,एचआर प्रबंधक विक्रांत,फर्टिलाइजर वर्कर्स यूनियन से इंटक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कालीचरण यादव,एन जी अरुण, फर्टिलाइजर वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष शिवकुमार यादव,प्रदेश इंटक संगठन सचिव अभिषेक सिन्हा,प्रदेश इंटक उपाध्यक्ष मिनिस्टर यादव,अविनाश, रामबाबू,, दुलाल महतो,नवीन चौधरी, शनि पासवान इत्यादि सैकड़ो सदस्यों ने भाग लिया।