सिंदरी । झारखंड युवा सदन का आयोजन इस बार 14 से 16 मई तक झारखंड यूनिवर्सिटी आफ टेक्नोलॉजी नामकुम रांची में होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में झारखंड के प्रत्येक विधानसभा से बतौर विधायक 2-2 युवाओं का चयन कर उन्हें सदन में आमंत्रित किया जाता है। युवा सदन एक सामाजिक संस्था हैं संस्था का मुख्य उद्देश झारखंड के युवाओं के नेतृत्व क्षमता को परखना, निखारना और उन्हें लोकतंत्र की राजनीति की जानकारी देना है। इस बार झारखंड युवा सदन में युवा छात्र नेता अंकित कुमार मिश्रा भी शामिल होंगे।
अंकित अ•भा•वि•प• झारखंड प्रान्त के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भी हैं। अंकित धनबाद जिला अंतर्गत सिन्दरी विधानसभा से आते है।अंकित के पिता लक्ष्मीकांत मिश्रा ए•सी•सी•मंदिर में पुजारी के तौर पर कार्यरत हैं।
अंकित का चयन घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के बतौर विधायक के रूप में किया गया। अंकित ने कहा कि झारखंड युवा सदन में बतौर विधायक वह अपने राज्य की शैक्षणिक समस्याओं को लेकर छात्रों की आवाज को बुलंद करेंगे।
युवा सदन में चयनित होने पर सिन्दरी विधायक प्रतिनिधि कुमार महतो एवं नवनिर्माण संघ के वेद प्रकाश ओझा,अंशु कुमार,एवं सिन्दरी महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बधाई दिया।