मोकामा । मोकामा प्रखंड के नौरंगा- जलालपुर गांव में मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह और कुख्यात अपराधी सोनू-मोनू गैंग के बीच जमकर फायरिंग हुई. इस फायरिंग में मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह बाल-बाल बच गए. फायरिंग की घटना के बाद नौरंगा गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. बाढ़ एएसपी राकेश कुमार मौके पर ही मौजूद हैं. सोनू – मोनू गैंग ने गांव के एक परिवार को जमकर पीटा था. उनके परिवार के सभी लोगों को घर से बाहर कर ताला जड़ दिया.

इस मामले की सूचना पाकर अनंत सिंह भी सोनू मोनू के घर जा धमके. अनंत सिंह को घर पर देख दोनों भाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए. बाढ़ एएसपी राकेश कुमार ने सोनू- मोनू के घर पर ही फायरिंग की बात स्वीकार की. पुलिस ने मौके से तीन खोखा भी बरामद किया है. इस गोलीबारी में छोटे सरकार बाल बाल बच गए हैं. फायरिंग की घटना से गांव में दहशत है. गांव में कई थाने की पुलिस कैंप कर रही है. पंचमला थाने में दूसरे पक्ष के द्वारा कई महीनों से मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया था, लेकिन थाना अध्यक्ष ने इस पर कोई सुनवाई नहीं की.

इसके बाद यह सभी लोग बाढ़ ASP ऑफिस पहुंचे थे. ASP राकेश कुमार ने पंचमहला थाना अध्यक्ष को फोन कर मामला दर्ज करने की हिदायत दी थी. इसके बाद यह सभी लोग मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचे थे. इसके बाद अनंत सिंह अपने काफिले के साथ नौरंगा- जलालपुर गांव पहुंचे थे. तभी सोनू मोनू गैंग ने उन पर फायरिंग करते हुए भाग गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *